कटिहार : बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए और अब कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए हैं. इतनी बड़ी धनराशि अकाउंट में आने से छात्रों के साथ बैंक अधिकारी भी हैरान हैं.
घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र की है. यहां बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव में दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए. दरअसल, उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाताधारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि और आशीष के खाते में 60 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 रुपये आ गए.
इस मामले में शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता ने कहा कि दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसकी जानकारी वरिष्ठ पदाधिकारियों दे दी गई है. एलडीएम एमके मधुकर ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख, ग्राहक बोला-मोदी जी ने भेजे, नहीं करूंगा वापस, जानें फिर क्या हुआ?
बच्चों के खाते में इतनी बड़ी रकम आने से बैंक अधिकारी सहित सभी लोग हैरान हैं. बच्चे और उनके अभिभावक भी परेशान हैं. वहीं, कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बाचचीत की है. प्रारंंभिक जांच से जानकारी मिली है तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिनी स्टेटमेंट में इतनी बड़ी राशि दिखाई दे रही है, लेकिन छात्रों के खाते में राशि क्रेडिट नहीं हुई है.
खाते में बड़ी रकम आने की जानकारी छात्रों को तब मिली जब वे स्थानीय सीएसपी में पोशाक की राशि का पता लगाने के लिए पहुंचे थे. जब उन्होंने बैंक का स्टेटमेंट चेक कराया तो उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. कई बार बैलेंस चेक करने के बाद जब सेम अमाउंट दिखाता रहा तो उन्होंने इस बात की जानकारी अन्य लोगों को दी. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. बहरहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले खगड़िया के बख्तियारपुर निवासी रंजीत राम के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये गलती से डिपॉजिट हो गए थे. इसके बाद रंजीत से जब ये रुपये लौटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि ये पैसे पीएम मोदी ने उनके खाते में भेजे हैं. बार-बार समझाने और नोटिस के बाद भी उसने जब पैसे नहीं लौटाए तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.