बेंगलुरु: मादीवाला पुलिस ने दो किशोरों को कैब ड्राइवर को छुरा घोंपकर 12 हजार रुपए लूटने के आरोप ने गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दोनों किशोर बिहार से हैं और वे 10वीं के ड्रॉपआउट हैं और इनकी उम्र 16 और 17 वर्ष है. बीते 16 अप्रैल की रात को दोनों बोम्मनहल्ली के लिए कैब बुक की थी.
कैब ड्राइवर दिलीप ने दोनों से कहा कि ऐप से कैब बुक करें, लेकिन किशोरों ने ड्राइवर को दो सौ रुपए देने की बात करते हुए कहा कि वो जल्दी में हैं. इसके बाद दोनों अयप्पा स्वामी मंदिर के पास उतरे, लेकिन दिलीप के पैसे मांगने पर उसपर 32 बार चाकू से वार किया. इतना ही नहीं, किशोरों ने ड्राइवर से 12 हजार लूटकर नालंदा एक्सप्रेस से अपने गांव के लिए निकल गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने चाकू से किया वार, CCTV में कैद हुई वारदात
मादीवाला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को कैब के अंदर से बैंक रसीद बरामद हुई जिसपर खाताधारक के नंबर के साथ उसकी अन्य जानकारी भी थी. जब पुलिस ने नंबर ट्रेस किया उन्हें पता चला कि आरोपी ट्रेन से फरार हो चुके हैं जो बेंगलुरु से कुछ ही घंटे पहले निकली थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही 3 टीमों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 58 घंटों के भीतर आरोपी को गुजरात में भरूच जिले के दहेज गांव में ट्रेन रुकवाकर दोनों को गिरफ्तार किया. किशोरों के पास से 21 सौ रुपए और दो चाकू बरामद किए गए. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.