हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब समाज के कमजोर वर्ग के सदस्य को किसी स्थान पर लोगों के सामने अभद्रता, अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े, ऐसी स्थिति में एससी-एसटी कानून के तहत अपमान या उत्पीड़न करना अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि घर के भीतर किसी भी गवाह की अनुपस्थिति में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) पर की गई अपमाजनक टिप्पणी अपराध नहीं है.
2. लंबी खिंच सकती है बाइडेन-ट्रंप की रेस, 6 प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम आने में अभी और विलंब होने की आशंका है. अमेरिका के छह प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी होने की खबरें सामने आई हैं. इसी बीच रिपब्लिकन और डेमोक्रेट समर्थकों का प्रदर्शन भी अमेरिका के कई हिस्सों में देखा जा रहा है.
3. पश्चिम बंगाल : दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह आज कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
4. रक्षा उद्योग के तेज विकास से पूर्ण आत्मनिर्भर होगा भारत : सीडीएस रावत
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत का रक्षा उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत पूरी तरह से स्वदेश निर्मित उपकरणों पर निर्भर बनेगा.
5. लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी
भारतीय सेना आठवें दौर की वार्ता में तेजी से चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी. सेना के एक अधिकारी के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात किए हैं.
6. मालाबार 2020 : बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना समेत चार देशों का अभ्यास, देखें वीडियो
मालाबार के प्रथम चरण के तहत भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है. यह नौसेना सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में हो रहा है.
7. दुनिया के टॉप साइंटिस्ट की लिस्ट में चंडीगढ़ के दस वैज्ञानिक
पीजीआई चंडीगढ़ ने एक और कीर्तिमान साबित करते हुए विश्वभर में धमक जमाई है. यूएसए की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड वाइज रैंकिंग में पीजीआई के 10 साइंटिस्ट ने जगह बनाई है.
8. मध्य प्रदेश : प्रह्लाद के रेस्क्यू में लंबा समय लगने की आशंका, धारा 144 लागू
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पिछले 45 घंटे से बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कलेक्टर आशीष भार्गव ने रेस्क्यू स्थल के आस पास धारा 144 लगा दी है.
9. जम्मू-कश्मीर : पम्पोर मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर
जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारा गया. वहीं एक आतंकी के सरेंडर करने की भी सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी किया है.
10. नेपाल के मानसिक रोगी को चाहिए था इलाज, भारत ने खोला झूला पुल
पिथौरागढ़ के धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को नेपाल के एक मानसिक रोगी के इलाज के लिए खोला गया. तीन घंटे तक पुल खुला रहा और इस दौरान 243 लोगों ने आवागमन किया.