ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले की गाड़ी से टकराई बाइक, वीडियो वायरल - राज्यपाल के काफिले से टकराई बाइक

गोरखपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से एक बाइक टकरा गई. इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों को बीआरडी भेजा गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक
गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:01 PM IST

गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक

गोरखपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई. जंगल धूषण क्षेत्र से लौट रहीं राज्यपाल की फ्लीट आने से पहले बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए. इसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. दोनों घायलों को बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई.

आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही थीं राज्यपाल

घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर हुई. घटना के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगाने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस के प्रयास से वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद राज्यपाल का काफिला शहर की ओर आगे बढ़ा. दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंची थीं. वे मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को पिपराइच इलाके के जंगल धूषण स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल वापस शहर आ रही थीं.

पुलिस को चकमा देकर सड़क पर आ गए बाइक सवार

राज्यपाल का काफिला आने से पहले ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था. इस बीच पिपराइच-पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर अचानक गली से मेन रोड पर आ गए. तभी बाइक की सामने से आ रही काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट की तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर हो गई. इस दौरान पेड़ से टकराकर पुलिस की गाड़ी रुक गई.

राज्यपाल के काफिला में होने की वजह से पुलिस की गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी. इसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पटरी दुकान को तोड़ते हुए पेड़ में टकरा गई. हादसे में बाइक सवार चुम्मन के बेटे परवेज (21) और स्व. सुजीत निषाद के बेटे मोनू निषाद (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जंगल धूषण ककरहिया के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. दोनों का इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोला है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल के वार्ड में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक

गोरखपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई. जंगल धूषण क्षेत्र से लौट रहीं राज्यपाल की फ्लीट आने से पहले बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए. इसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. दोनों घायलों को बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई.

आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही थीं राज्यपाल

घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर हुई. घटना के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगाने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस के प्रयास से वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद राज्यपाल का काफिला शहर की ओर आगे बढ़ा. दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंची थीं. वे मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को पिपराइच इलाके के जंगल धूषण स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल वापस शहर आ रही थीं.

पुलिस को चकमा देकर सड़क पर आ गए बाइक सवार

राज्यपाल का काफिला आने से पहले ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था. इस बीच पिपराइच-पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर अचानक गली से मेन रोड पर आ गए. तभी बाइक की सामने से आ रही काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट की तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर हो गई. इस दौरान पेड़ से टकराकर पुलिस की गाड़ी रुक गई.

राज्यपाल के काफिला में होने की वजह से पुलिस की गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी. इसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पटरी दुकान को तोड़ते हुए पेड़ में टकरा गई. हादसे में बाइक सवार चुम्मन के बेटे परवेज (21) और स्व. सुजीत निषाद के बेटे मोनू निषाद (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जंगल धूषण ककरहिया के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. दोनों का इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोला है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल के वार्ड में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.