ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग फेल, 25-25 किलो के दो IED बरामद, अरनपुर कांड दोहराने की थी साजिश - बीजापुर को दहलाने की साजिश

conspiracy of Naxalites failed in Bijapur छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. यहां 25, 25 किलो के दो आईईडी बरामद किए गए. समय रहते इसे पता लगा लिया गया नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी. इसके अलावा एक आईईडी धर्मावरम में भी मिला है. Three IED planted by Naxalites in Bijapur

Big conspiracy of Naxalites failed in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग फेल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 7:58 PM IST

बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग फेल

बीजापुर: नक्सलियों ने बीजापुर को दहलाने की साजिश रची थी. लेकिन सुरक्षा बलों की सूझ बूझ से यह साजिश नाकाम हो गई है. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी बरामद किया है. जिसमें दो आईईडी 25-25 किलो के हैं, जबकि एक आईईडी पांच किलो का है. इस तरह सुरक्षाबलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. तीनो आईईडी बम को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

अरनपुर ब्लास्ट जैसा धमाका करने की थी तैयारी: नक्सलियों ने अरनपुर कांड दोहराने की साजिश रची थी. इस बारे में एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि" दो आईईडी फॉक्सहोल तंत्र का उपयोग करके ब्लैकटॉप सड़क के नीचे लगाए गए थे, जिसमें विस्फोटक रखने के लिए सड़क के किनारे सुरंग भी बनाया गया था. यह बिल्कुल वैसी ही साजिश थी जो 26 अप्रैल 2023 में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने रची थी और आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों की गाड़ी को उड़ाया था. इस धमाके में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे. जबकि एक आम नागरिक जो गाड़ी का ड्राइवर था वह मारा गया था."

कहां लगाए गए थे आईईडी: 25-25 किलो के दो आईईडी बीजापुर के अवापल्ली बासागुडा रोड पर लगाए थे. सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए इसे प्लांट किया गया था. लेकिन सीआरपीएफ 168वीं बटालियन की टीम ने इस साजिश को समय रहते भांप लिया और कुल 50 किलो के आईईडी को जब्त कर लिया. सुरक्षाबलों की टीम ने बारुदी सुरंग का भी पता लगाया. सड़क को खोदकर आईईडी को बरामद किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि" प्लास्टिक की थैलियों में रखे विस्फोटकों को सड़क के किनारे से 5 फीट ऊंचाई और 5 फीट चौड़ाई में सुरंग खोदकर सड़क से 4 फीट नीचे रखा गया था. विस्फोटक एक लंबे तार के जरिए कमांड स्विच से जुड़े हुए थे"

फॉक्सहोल तंत्र का उपोयग कर नक्सलियों ने लगाए थे बम: बीजापुर में नक्सलियों ने फॉक्सहोल तंत्र का उपोयग कर आईईडी लगाया था. 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट में भी नक्सलियों ने इसी तकनीक का उपयोग किया था. इस नक्सली वारदात में छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी की डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे.

तीसरा आईईडी कहां मिला: इसी तरह पांच किलो के तीसरे आईईडी को धर्माराम गांव और चिंतावागु के बीच नक्सलियों ने प्लांट किया था. इस आईईडी को सीआरपीएफ के 151वीं बटालियन और कोबरा के 204वीं बटालियन के जवानों ने बरामद किया है. इस तरह कुल तीन बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों के जवानों ने समय रहते भांप लिया और माओवादी षडयंत्र को फेल कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर और कांकेर में भी नक्सली वारदात हुई है. नारायणपुर जिले में एक लौह अयस्क खदान स्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया. इस घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कांकेर के आमाबेड़ा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें जवानों की फायरिंग से नक्सली भाग गए.

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
कांकेर के आमाबेड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जवानों से डरकर भागे नक्सली, मौके से देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ी नक्सली वारदात, IED ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर

बीजापुर में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग फेल

बीजापुर: नक्सलियों ने बीजापुर को दहलाने की साजिश रची थी. लेकिन सुरक्षा बलों की सूझ बूझ से यह साजिश नाकाम हो गई है. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी बरामद किया है. जिसमें दो आईईडी 25-25 किलो के हैं, जबकि एक आईईडी पांच किलो का है. इस तरह सुरक्षाबलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. तीनो आईईडी बम को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

अरनपुर ब्लास्ट जैसा धमाका करने की थी तैयारी: नक्सलियों ने अरनपुर कांड दोहराने की साजिश रची थी. इस बारे में एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि" दो आईईडी फॉक्सहोल तंत्र का उपयोग करके ब्लैकटॉप सड़क के नीचे लगाए गए थे, जिसमें विस्फोटक रखने के लिए सड़क के किनारे सुरंग भी बनाया गया था. यह बिल्कुल वैसी ही साजिश थी जो 26 अप्रैल 2023 में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने रची थी और आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों की गाड़ी को उड़ाया था. इस धमाके में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे. जबकि एक आम नागरिक जो गाड़ी का ड्राइवर था वह मारा गया था."

कहां लगाए गए थे आईईडी: 25-25 किलो के दो आईईडी बीजापुर के अवापल्ली बासागुडा रोड पर लगाए थे. सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए इसे प्लांट किया गया था. लेकिन सीआरपीएफ 168वीं बटालियन की टीम ने इस साजिश को समय रहते भांप लिया और कुल 50 किलो के आईईडी को जब्त कर लिया. सुरक्षाबलों की टीम ने बारुदी सुरंग का भी पता लगाया. सड़क को खोदकर आईईडी को बरामद किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि" प्लास्टिक की थैलियों में रखे विस्फोटकों को सड़क के किनारे से 5 फीट ऊंचाई और 5 फीट चौड़ाई में सुरंग खोदकर सड़क से 4 फीट नीचे रखा गया था. विस्फोटक एक लंबे तार के जरिए कमांड स्विच से जुड़े हुए थे"

फॉक्सहोल तंत्र का उपोयग कर नक्सलियों ने लगाए थे बम: बीजापुर में नक्सलियों ने फॉक्सहोल तंत्र का उपोयग कर आईईडी लगाया था. 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट में भी नक्सलियों ने इसी तकनीक का उपयोग किया था. इस नक्सली वारदात में छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी की डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे.

तीसरा आईईडी कहां मिला: इसी तरह पांच किलो के तीसरे आईईडी को धर्माराम गांव और चिंतावागु के बीच नक्सलियों ने प्लांट किया था. इस आईईडी को सीआरपीएफ के 151वीं बटालियन और कोबरा के 204वीं बटालियन के जवानों ने बरामद किया है. इस तरह कुल तीन बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों के जवानों ने समय रहते भांप लिया और माओवादी षडयंत्र को फेल कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर और कांकेर में भी नक्सली वारदात हुई है. नारायणपुर जिले में एक लौह अयस्क खदान स्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया. इस घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कांकेर के आमाबेड़ा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें जवानों की फायरिंग से नक्सली भाग गए.

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
कांकेर के आमाबेड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जवानों से डरकर भागे नक्सली, मौके से देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ी नक्सली वारदात, IED ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर
Last Updated : Nov 24, 2023, 7:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.