ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी और संघ पर हमला, ''राम को 'युद्धक राम' और हनुमान को 'आक्रोशित हनुमान' बना दिया'' - छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी और संघ पर हमला

Bhupesh baghel statement on lord ram and hanuman: सूरजपुर में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भगवान राम और हनुमान की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

chhattisgarh-cm-statement-on-bjp-and-rss
छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी-संघ पर हमला
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:27 PM IST

Updated : May 9, 2022, 5:51 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मानते हैं और हमेशा राम राज्य लाने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में उन्हें लड़ाकू के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राम की तरह ही हनुमान का भी गलत चित्रण किया गया. भक्ति, ज्ञान और शक्ति के प्रतीक हनुमान को गुस्सैल बताया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी-संघ पर हमला

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि '' राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में हम मानते हैं. राम भद्र पुरुष हैं. राम हमारे लिए आदर्श हैं. इसलिए रामराज्य की कल्पना हम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से राम की छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. राम को युद्धक राम के रूप में दिखाने की कोशिश हो रही है. उसी तरह हनुमान जी, जो भक्ति, ज्ञान और शक्ति का समुच्य हैं, उनकी भी छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. एक आक्रोशित हनुमान जी के रूप में दिखाया जा रहा है. ये समाज के लिए उचित नहीं हैं.''

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग के सूरजपुर में यह बयान दिया है. इन दिनों भूपेश बघेल राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के मैराथन दौरे पर हैं. भले ही अभी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के जरिए राजनीतिक और प्रशासनिक नब्ज टटोल रहे हैं. वे जनता से रूबरू होकर सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी ले रहे हैं.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मानते हैं और हमेशा राम राज्य लाने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में उन्हें लड़ाकू के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राम की तरह ही हनुमान का भी गलत चित्रण किया गया. भक्ति, ज्ञान और शक्ति के प्रतीक हनुमान को गुस्सैल बताया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी-संघ पर हमला

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि '' राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में हम मानते हैं. राम भद्र पुरुष हैं. राम हमारे लिए आदर्श हैं. इसलिए रामराज्य की कल्पना हम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से राम की छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. राम को युद्धक राम के रूप में दिखाने की कोशिश हो रही है. उसी तरह हनुमान जी, जो भक्ति, ज्ञान और शक्ति का समुच्य हैं, उनकी भी छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. एक आक्रोशित हनुमान जी के रूप में दिखाया जा रहा है. ये समाज के लिए उचित नहीं हैं.''

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग के सूरजपुर में यह बयान दिया है. इन दिनों भूपेश बघेल राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के मैराथन दौरे पर हैं. भले ही अभी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के जरिए राजनीतिक और प्रशासनिक नब्ज टटोल रहे हैं. वे जनता से रूबरू होकर सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी ले रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.