वाराणसीः पीएम मोदी गुरुवार को काशी के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. पीएम के दौरे के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्र को पुलिस ने नजरबंद रखा. इस छात्र का नाम है रोहित राणा.
बीएचयू के हॉस्टल के कमरा नंबर 101 में रहने वाले रोहित राणा का कहना है कि सुबह से ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया. एमए सोशलॉजी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट रोहित का कहना है कि वह युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाते रहे हैं, क्या सरकार उनसे इतना डर गई है कि उन्हें नजरबंद करने की नौबत आ गई.
उन्होंने कहा कि यह पुलिस का दमन दिखाता है कि किस तरह लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हम न डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले. हम गांधी के अनुयायी हैं. कभी ब्रिटिश हुकूमत के लिए भी कहा जाता था कि इसका सूरज कभी अस्त नहीं होगा. उसे भी भारत से भगा दिया गया.
उन्होंने सवाल उठाया कि रेलवे में ढाई लाख से ज्यादा पद खाली हैं, तीनो सेनाओं को मिलाकर ढाई लाख से ज्यादा पद खाली हैं, आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि सरकार इन खाली पदों को भरने का काम करें न कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने का. आज पुलिस को देखकर कोई भी छात्र उनसे मिलने नहीं आया. पुलिस और सरकार द्वारा छात्रों को डराने का काम किया जा रहा है. हम डरने वाले नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप