ETV Bharat / bharat

एक्टर आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, परिजनों से की मुलाकात - भोजपुरी गायक पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सोमवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने आकांक्षा की मां से मुलाकात की और कहा कि वे सरकार से गुहार लगाएंगे कि आकांक्षा को न्याय मिले.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:27 AM IST

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मीडिया से बात की

भदोही: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का वाराणसी के एक होटल में शव मिला था. संदिग्ध हालात में आकांक्षा की मौत के मामले में परिजनों का बयान सामने आया था. आकांक्षा की मां ने भोजपुरी के सिंगर समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर सारनाथ थाने में दी थी और जांच कर न्याय की मांग की थी. सोमवार रात आकांक्षा दुबे के घर भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पहुंचे. उन्होंने आकांक्षा की मां से मुलाकात की और दुख जताते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के बरदहा गांव की रहनी वाली थीं. उन्होंने पैतृक घर से ही कक्षा 7 तक की पढ़ाई एक निजी स्कूल में पूरी की. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. आकांक्षा दो भाइयों में एकलौती बहन थीं. करीब दस वर्ष पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थीं. उनके पिता मुंबई में फ्लोर मिल चलाते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. आकांक्षा की मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इसको लेकर आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी संदिग्धता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी से मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग की है. कहा है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. वह बहुत तेज और व्यावहारिक थी. लेकिन, उसके साथ किसी ने गलत किया है तो दोषी को सजा मिलनी चाहिए.

आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी एक्टर आकांक्षा काफी बहादुर और मजबूत लड़की थी. ऐसा वह कर सकती है, यह हम लोग कभी कल्पना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अंदर से जितना वह मजबूत थी, उतना बाहर से खुश रहती थी और लोगों के साथ व्यवहारिक काम करते हुए दिल जीत लेती थी. लेकिन, आज वह हमारे बीच नहीं है, जिससे पूरा भोजपुरी इंडस्ट्रीज काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वे सरकार से गुहार लगाते हैं कि परिवार के साथ न्याय हो और आकांक्षा दुबे को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि सभी भोजपुरी कलाकार आकांक्षा के परिवार के साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक, फैमिली कोर्ट ने लगाई मुहर

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मीडिया से बात की

भदोही: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का वाराणसी के एक होटल में शव मिला था. संदिग्ध हालात में आकांक्षा की मौत के मामले में परिजनों का बयान सामने आया था. आकांक्षा की मां ने भोजपुरी के सिंगर समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर सारनाथ थाने में दी थी और जांच कर न्याय की मांग की थी. सोमवार रात आकांक्षा दुबे के घर भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पहुंचे. उन्होंने आकांक्षा की मां से मुलाकात की और दुख जताते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के बरदहा गांव की रहनी वाली थीं. उन्होंने पैतृक घर से ही कक्षा 7 तक की पढ़ाई एक निजी स्कूल में पूरी की. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. आकांक्षा दो भाइयों में एकलौती बहन थीं. करीब दस वर्ष पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थीं. उनके पिता मुंबई में फ्लोर मिल चलाते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. आकांक्षा की मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इसको लेकर आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी संदिग्धता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी से मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग की है. कहा है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. वह बहुत तेज और व्यावहारिक थी. लेकिन, उसके साथ किसी ने गलत किया है तो दोषी को सजा मिलनी चाहिए.

आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी एक्टर आकांक्षा काफी बहादुर और मजबूत लड़की थी. ऐसा वह कर सकती है, यह हम लोग कभी कल्पना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अंदर से जितना वह मजबूत थी, उतना बाहर से खुश रहती थी और लोगों के साथ व्यवहारिक काम करते हुए दिल जीत लेती थी. लेकिन, आज वह हमारे बीच नहीं है, जिससे पूरा भोजपुरी इंडस्ट्रीज काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वे सरकार से गुहार लगाते हैं कि परिवार के साथ न्याय हो और आकांक्षा दुबे को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि सभी भोजपुरी कलाकार आकांक्षा के परिवार के साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक, फैमिली कोर्ट ने लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.