वाराणसी: आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी समर सिंह को आज वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया. समर सिंह को 2 दिन पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. वाराणसी पुलिस के साथ गाजियाबाद पुलिस की टीम ने समर सिंह को एक अपार्टमेंट से पकड़ा था. इसके बाद कल समर सिंह को गाजियाबाद से वाराणसी पुलिस लेकर रवाना हुई थी. कल देर रात वाराणसी पुलिस समर सिंह को लेकर बनारस पहुंची थी और आज उसे पूरा दिन पुलिस लाइन में रखने के बाद देर शाम वाराणसी के जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, समर सिंह के समर्थकों और आकांक्षा दुबे के जानने वालों के बीच हाथापाई भी हुई.
दरअसल, 25 मार्च को भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मिली थी. कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई हालत में मिली बॉडी के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देते हुए जांच आगे बढ़ाने की बात कही थी लेकिन 2 दिन बाद 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी.
इसके बाद पुलिस ने 306 का मुकदमा दर्ज कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस बनाकर समर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे. लगातार प्रयास के बाद समर सिंह की गिरफ्तारी हुई और आज उसे वाराणसी के जिला सत्र न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
यहां पर समर सिंह की तरफ से उसके वकील ने मामले में साक्ष्य नहीं होने पर उसे जमानत देने की बात कही. जिसका विरोध आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक त्रिपाठी और अन्य ने किया. शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर अब उसे भेजा गया है और वह जेल में रहेगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि समर सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए न्यायालय में गुहार लगाई जाएगी और उम्मीद है कि समय की न्यायिक रिमांड के दौरान पुलिस को उसकी रिमांड मिलेगी और कई राज सामने आएंगे.
फिलहाल समर सिंह जब आज वाराणसी में पेशी के लिए लाया गया था उस दौरान उसके समर्थकों ने यहां पर कुछ हंगामे की भी कोशिश की थी जिसके बाद काफी अफरातफरी की स्थिति मच गई थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि सब कुछ नॉर्मल था और समर सिंह को पूरी सुरक्षा घेरे के बीच कोर्ट में पेश किया गया है.