ETV Bharat / bharat

भिलाई में सड़क के किनारे उल्टे लगाए गए पेड़, जानें वजह - planting trees upside down

छत्तीसगढ़ के भिलाई में मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने उल्टे पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है. उनका कहना है कि अगर अब भी हम अलर्ट नहीं हुए तो मानव जाति भी इसी तरह हो जाएगी.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:09 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई में सड़क किनारे पेड़ों को उल्टा लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सुनने में जरा अजीब लगे, लेकिन ऐसा ही कुछ प्रकृति प्रेमी ने कर दिखाया (Unique message of saving trees in Bhilai) है. मूर्तिकार अंकुश देवांगन (Bhilai sculptor Ankush Devangan) ने सड़क के किनारे लगभग 20 कटे और सूखे पेड़ों को उल्टा लगाया है. इसके जरिए वे संदेश देना चाहते हैं कि इसी तरह विकास के नाम पर अगर पेड़ों की कटाई होती रही, तो एक दिन मानव जीवन का अस्तित्व भी उल्टे पेड़ की तरह हो जाएगा.

भिलाई में पेड़ों को बचाने का अनोखा संदेश : मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने बताया कि जब सड़क किनारे पेड़ों को कटा हुआ देखा तो समाज की सोच और प्रकृति के बचाव को लेकर विचार किया. तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कटे हुए पेड़ों को उल्टा लगाया जाए और इससे समाज को प्रकृति बचाने का संदेश दिया जाए. उल्टे पेड़ों को देखने से लोग आकर्षित जरूर होंगे और एक पल के लिए ये जरूर सोचेंगे कि इस तरह पेड़ों को क्यों लगाया गया हैं. साथ ही कलात्मक नजरिए से भी यह सबको अपनी ओर खींच सकेगा. आज उल्टा पेड़ नजर आ रहा है. फिर भी नहीं संभले तो कल आपकी जिंदगी उल्टी नजर आएगी. इस पर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा की. उनको भी यह योजना अच्छी लगी. बीएसपी के सहयोग से पेड़ों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क के दोनों किनारे बड़े बड़े पेड़ों को उल्टा लगाना शुरू किया.

सड़क के किनारे उल्टे लगाए गए पेड़

पढ़ें: तेलंगाना सरकार को 20 टन लाल चंदन वृक्ष प्रेमी रमैया दान में देंगे

भिलाई के नेवईभाटा क्षेत्र में उल्टे पेड़ : अंकुश देवांगन अब तक 20 ऐसे पेड़ लगा चुके हैं. आधा किलोमीटर तक इसे लगाने की योजना है. पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए अलग-अलग जगहों पर काटे गए पेड़ों को जेसीबी से उठाकर नेवईभाटा स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र तक लगाया जा रहा है. ताकि हर किसी की सोच के परिवर्तन आ सके और प्रकृति को बचाने की मुहिम में वे भी आगे आएं. शहर में पेड़ों की संख्या में आये दिन कम हो रही है. जिसको देखते हुए देवांगन ने लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह में पौधे लगाकर उनकों संरक्षित करें. बच्चों से पेड़ लगवाएं. ताकि आने वाली पीढ़ी को एक संदेश देने के साथ ही हराभरा वातावरण भी दे सकें.

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई में सड़क किनारे पेड़ों को उल्टा लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सुनने में जरा अजीब लगे, लेकिन ऐसा ही कुछ प्रकृति प्रेमी ने कर दिखाया (Unique message of saving trees in Bhilai) है. मूर्तिकार अंकुश देवांगन (Bhilai sculptor Ankush Devangan) ने सड़क के किनारे लगभग 20 कटे और सूखे पेड़ों को उल्टा लगाया है. इसके जरिए वे संदेश देना चाहते हैं कि इसी तरह विकास के नाम पर अगर पेड़ों की कटाई होती रही, तो एक दिन मानव जीवन का अस्तित्व भी उल्टे पेड़ की तरह हो जाएगा.

भिलाई में पेड़ों को बचाने का अनोखा संदेश : मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने बताया कि जब सड़क किनारे पेड़ों को कटा हुआ देखा तो समाज की सोच और प्रकृति के बचाव को लेकर विचार किया. तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कटे हुए पेड़ों को उल्टा लगाया जाए और इससे समाज को प्रकृति बचाने का संदेश दिया जाए. उल्टे पेड़ों को देखने से लोग आकर्षित जरूर होंगे और एक पल के लिए ये जरूर सोचेंगे कि इस तरह पेड़ों को क्यों लगाया गया हैं. साथ ही कलात्मक नजरिए से भी यह सबको अपनी ओर खींच सकेगा. आज उल्टा पेड़ नजर आ रहा है. फिर भी नहीं संभले तो कल आपकी जिंदगी उल्टी नजर आएगी. इस पर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा की. उनको भी यह योजना अच्छी लगी. बीएसपी के सहयोग से पेड़ों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क के दोनों किनारे बड़े बड़े पेड़ों को उल्टा लगाना शुरू किया.

सड़क के किनारे उल्टे लगाए गए पेड़

पढ़ें: तेलंगाना सरकार को 20 टन लाल चंदन वृक्ष प्रेमी रमैया दान में देंगे

भिलाई के नेवईभाटा क्षेत्र में उल्टे पेड़ : अंकुश देवांगन अब तक 20 ऐसे पेड़ लगा चुके हैं. आधा किलोमीटर तक इसे लगाने की योजना है. पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए अलग-अलग जगहों पर काटे गए पेड़ों को जेसीबी से उठाकर नेवईभाटा स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र तक लगाया जा रहा है. ताकि हर किसी की सोच के परिवर्तन आ सके और प्रकृति को बचाने की मुहिम में वे भी आगे आएं. शहर में पेड़ों की संख्या में आये दिन कम हो रही है. जिसको देखते हुए देवांगन ने लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह में पौधे लगाकर उनकों संरक्षित करें. बच्चों से पेड़ लगवाएं. ताकि आने वाली पीढ़ी को एक संदेश देने के साथ ही हराभरा वातावरण भी दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.