नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव की घोषणा होते है सभी राजनीतिक दल अपना-अपनाएजेंडा सेट करने में लग गए हैं. इसी तरह देश के युवा भी एक मंच पर इकट्ठा होकरबेरोजगारी जैसी समस्याओं को उजागर करने में जुट गए हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में कई युवा एक साथ मिलकर''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन चला रहे हैं. कैंपेन के नेता ने मोदी सरकार पर लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन के नेताअनुपम से बातचीत की. इस दौरान अनुपम ने बताया कि वहकेवल उन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ है, जिनकी वजह से देश के युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें:स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग'
बता दें,स्वराज लीडर अनुपम पिछले ड़ेढ साल से ''युवा हल्ला बोल'' कैंपेनसे जुडे हुए हैं और युवाओं की समस्याओं को उजागर करने का काम कर रहे हैं.
गौरतलब है, इस कैपेंनिंग में देश के हजारों युवाओं ने भाग लिया है. इसके जरिएउनका मकसद है कि वे अपने संभावित राज्यों के राजनीतिक दलों के एजेंडे में युवा मुद्दों को भी शामिल करें.
अनुपम ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण रिपोर्ट (NSSO) के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा किमोदी सरकार वास्तविक मुद्दों से लोगों काध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.