ETV Bharat / bharat

'सरकार लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है' - बेरोजगारी

''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन के नेता ने मोदी सरकार पर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य प्रभावित कर रहे मुद्दों की वजह से वह मोदी सरकार के खिलाफ हैं.

''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन के नेता अनुपम. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव की घोषणा होते है सभी राजनीतिक दल अपना-अपनाएजेंडा सेट करने में लग गए हैं. इसी तरह देश के युवा भी एक मंच पर इकट्ठा होकरबेरोजगारी जैसी समस्याओं को उजागर करने में जुट गए हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में कई युवा एक साथ मिलकर''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन चला रहे हैं. कैंपेन के नेता ने मोदी सरकार पर लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया.

इस संबंध में ईटीवी भारत ने''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन के नेताअनुपम से बातचीत की. इस दौरान अनुपम ने बताया कि वहकेवल उन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ है, जिनकी वजह से देश के युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है.

मोदी सरकार के खिलाफ है ''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन.

पढ़ें:स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग'

बता दें,स्वराज लीडर अनुपम पिछले ड़ेढ साल से ''युवा हल्ला बोल'' कैंपेनसे जुडे हुए हैं और युवाओं की समस्याओं को उजागर करने का काम कर रहे हैं.

गौरतलब है, इस कैपेंनिंग में देश के हजारों युवाओं ने भाग लिया है. इसके जरिएउनका मकसद है कि वे अपने संभावित राज्यों के राजनीतिक दलों के एजेंडे में युवा मुद्दों को भी शामिल करें.

अनुपम ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण रिपोर्ट (NSSO) के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा किमोदी सरकार वास्तविक मुद्दों से लोगों काध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव की घोषणा होते है सभी राजनीतिक दल अपना-अपनाएजेंडा सेट करने में लग गए हैं. इसी तरह देश के युवा भी एक मंच पर इकट्ठा होकरबेरोजगारी जैसी समस्याओं को उजागर करने में जुट गए हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में कई युवा एक साथ मिलकर''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन चला रहे हैं. कैंपेन के नेता ने मोदी सरकार पर लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया.

इस संबंध में ईटीवी भारत ने''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन के नेताअनुपम से बातचीत की. इस दौरान अनुपम ने बताया कि वहकेवल उन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ है, जिनकी वजह से देश के युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है.

मोदी सरकार के खिलाफ है ''युवा हल्ला बोल'' कैंपेन.

पढ़ें:स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग'

बता दें,स्वराज लीडर अनुपम पिछले ड़ेढ साल से ''युवा हल्ला बोल'' कैंपेनसे जुडे हुए हैं और युवाओं की समस्याओं को उजागर करने का काम कर रहे हैं.

गौरतलब है, इस कैपेंनिंग में देश के हजारों युवाओं ने भाग लिया है. इसके जरिएउनका मकसद है कि वे अपने संभावित राज्यों के राजनीतिक दलों के एजेंडे में युवा मुद्दों को भी शामिल करें.

अनुपम ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण रिपोर्ट (NSSO) के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा किमोदी सरकार वास्तविक मुद्दों से लोगों काध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

Intro:As the political parties are in rush to set the agenda for the forthcoming general elections 2019, a group of youth from across the country who gathered on a single platform named 'Yuva Halla Bol' are already campaigning to bring unemployment issue to the picture before polling begins.
ETV Bharat talked to Youth leader and activist Anupam who has been leading the campaign for the past one and a half years. Youth for Swaraj leader made it clear that he is anti-Modi only on the issues that has been affecting the future of youth in the country.


Body:Thousands of youth from across the country have supported the movement and now they are campaigning in their prospective states to bring youth issues to the agenda of political parties.
Referring to the recent NSSO data, Anupam slammed the NDA government and alleged that Modi government is trying to divert attention from real issues.
Watch this video interview to know what a youth leader and activist wants to be in the agenda of political parties to offer to the young voters of India in general elections 2019.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.