नई दिल्ली : इंडियन यूथ कांग्रेस ने रिपब्लिक टीवी के प्रबंध निदेशक और मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की चैट लीक होने के मामले में जांच की मांग की है. यूथ कांग्रेस ने कहा कि अर्नब गोस्वामी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से ही थी.
इस मामले को लेकर दिल्ली के शास्त्री भवन के समक्ष यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया.
इस दौरान यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि अर्नब गोस्वामी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी दो दिन पहले कैसे मिली. अर्नब को यह जानकारी किसने दी. इसपर चर्चा होनी जरूरी है. यह एक बड़ी सुरक्षा विफलता है और इसकी जांच होनी चाहिए. यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है.
यह भी पढ़ें- टीआरपी धोखाधड़ी मामला : बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता आईसीयू में भर्ती
श्रीनिवास ने कहा कि जिन्होंने पुलवामा के नाम पर चुनाव जीता और जो किसानों को 'राष्ट्र-विरोधी' कह रहे हैं, वे राष्ट्रवाद के बारे में भी कैसे बात कर सकते हैं? वे किसानों को एनआईए की नोटिस भेज सकते हैं, लेकिन वे अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया.
कांग्रेस का कहना है कि इस मामले को लेकर सरकार को खुलकर समाने आना चाहिए और देश से माफी भी मांगनी चाहिए.
चैट लीक को लेकर माहौल गर्म है, विपक्ष इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दों के लेकर आज प्रेस वार्ता कर सकती है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी तादात में पुलिस कर्मी भी मौजूद है. पुलिस कर्मी हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.