ETV Bharat / bharat

हाथरस की पीड़िता के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला 'इंसाफ कैंडल मार्च' - युवा कांग्रेस ने निकाला मार्च

हाथरस पीड़िता को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर मार्च निकाला गया और आखिर में कुछ पल मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई.

हाथरस की पीड़िता के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला 'इंसाफ कैंडल मार्च'
हाथरस की पीड़िता के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला 'इंसाफ कैंडल मार्च'
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:01 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए सोमवार को यहां 'इंसाफ कैंडल मार्च' निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर यह मार्च निकाला गया और आखिर में कुछ पल मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस आयोजन में शामिल हुए और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, 'हाथरस में जो हुआ, वो मानवता को शर्मसार करने वाला है. पहले दुष्कर्म, फिर शव का बिना परिवार की सहमति के अंतिम संस्कार और अंत में उसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता देना. आखिर भाजपा बेटी को न्याय देने की बजाय आरोपियों को क्यों बचा रही है?'

पढ़ें : हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस हाथरस लौटा पीड़ित परिवार

उन्होंने कहा, 'इस मामले में जल्द न्याय होना चाहिए. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.'

इस आयोजन में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश पवार और युवा कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के एक गांव 19 साल की एक दलित लड़की से अगड़ी जाति के चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गत 29 सितंबर को पीड़िता की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उसी रात पुलिस ने परिवार वालों की गैर-मौजूदगी में युवती का दाह-संस्कार कर दिया था.

इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर उनकी सहमति के बिना आननफानन में युवती का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है.

इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए सोमवार को यहां 'इंसाफ कैंडल मार्च' निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर यह मार्च निकाला गया और आखिर में कुछ पल मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस आयोजन में शामिल हुए और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, 'हाथरस में जो हुआ, वो मानवता को शर्मसार करने वाला है. पहले दुष्कर्म, फिर शव का बिना परिवार की सहमति के अंतिम संस्कार और अंत में उसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता देना. आखिर भाजपा बेटी को न्याय देने की बजाय आरोपियों को क्यों बचा रही है?'

पढ़ें : हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस हाथरस लौटा पीड़ित परिवार

उन्होंने कहा, 'इस मामले में जल्द न्याय होना चाहिए. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.'

इस आयोजन में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश पवार और युवा कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के एक गांव 19 साल की एक दलित लड़की से अगड़ी जाति के चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गत 29 सितंबर को पीड़िता की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उसी रात पुलिस ने परिवार वालों की गैर-मौजूदगी में युवती का दाह-संस्कार कर दिया था.

इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर उनकी सहमति के बिना आननफानन में युवती का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है.

इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.