ETV Bharat / bharat

नेपाल में फंसे दुमका के 50 मजदूर, झारखंड सरकार से मांगी मदद - झारखंड सरकार से मांगी मदद

दुमका के 50 मजदूर नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले के ब्राहाबेसे म्युनिसिपल एरिया के शोयले गांव में फंसे हुए हैं. इन लोगों ने झारखंड सरकार से गुहार लगाई है कि किसी तरह उनकी घर वापसी की व्यवस्था की जाए.

नेपाल में फंसे मजदूर
नेपाल में फंसे मजदूर
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:39 PM IST

रांची : झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी, बनवारा पंचायत और रामगढ़ प्रखंड के कांजो पंचायत के 50 लोग एक विद्युतीकरण का काम करने वाली कंपनी में मजदूरी करने नेपाल के सिंधुपालचौक जिला गए थे. जहां वे फंस गए हैं.

इन श्रमिकों ने वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि जिस शोयले गांव में वो लोग रह रहे हैं, वहां से एक किलोमीटर दूर में कोरोना का पॉजिटिव केस आ चुका है. इसलिए ये लोग घर लौटना चाहते हैं. एक बार इन्होंने प्रयास भी किया, लेकिन पहाड़ पर बसे अपने गांव से उतर कर शहर की ओर बढ़े तो वहां के लोगों ने इनका विरोध शुरू कर दिया और लौटा दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम हेमंत से गुहार
इन सभी मजदूरों ने झारखंड सरकार से उनके घर लौटने की व्यवस्था कराने की मांग की है. वे कहते हैं कि उनकी कंपनी बस देने के लिए तैयार है, सिर्फ सीएम उनके पास और आवश्यक पेपर की व्यवस्था करा दें.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 20 लाख के हीरों की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

नेपाल में फंसे कुछ मजदूर
नेपाल में जो मजदूर फंसे हुए हैं, उनके नाम बदरी राम, सुभाष राम, जगदीश राय, प्रमोद राय, दामोदर राय, किशोर पुजहर, अरुण पुजहर, अर्जुन पुजहर, घूरन राम, राजेन्द्र राम, विजेंदर पुजहर हैं.

रांची : झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी, बनवारा पंचायत और रामगढ़ प्रखंड के कांजो पंचायत के 50 लोग एक विद्युतीकरण का काम करने वाली कंपनी में मजदूरी करने नेपाल के सिंधुपालचौक जिला गए थे. जहां वे फंस गए हैं.

इन श्रमिकों ने वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि जिस शोयले गांव में वो लोग रह रहे हैं, वहां से एक किलोमीटर दूर में कोरोना का पॉजिटिव केस आ चुका है. इसलिए ये लोग घर लौटना चाहते हैं. एक बार इन्होंने प्रयास भी किया, लेकिन पहाड़ पर बसे अपने गांव से उतर कर शहर की ओर बढ़े तो वहां के लोगों ने इनका विरोध शुरू कर दिया और लौटा दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम हेमंत से गुहार
इन सभी मजदूरों ने झारखंड सरकार से उनके घर लौटने की व्यवस्था कराने की मांग की है. वे कहते हैं कि उनकी कंपनी बस देने के लिए तैयार है, सिर्फ सीएम उनके पास और आवश्यक पेपर की व्यवस्था करा दें.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 20 लाख के हीरों की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

नेपाल में फंसे कुछ मजदूर
नेपाल में जो मजदूर फंसे हुए हैं, उनके नाम बदरी राम, सुभाष राम, जगदीश राय, प्रमोद राय, दामोदर राय, किशोर पुजहर, अरुण पुजहर, अर्जुन पुजहर, घूरन राम, राजेन्द्र राम, विजेंदर पुजहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.