ETV Bharat / bharat

ओडिशा : महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिसकर्मी और उसके साथी पर आरोप - पुलिस वाले ने महिला के साथ बलात्कार

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के बाद पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों से ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं. ताजा घटना ओडिशा की है. इस मामले में पुलिसकर्मियों पर ही सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है. जानें पूरा विवरण...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 4:29 PM IST

पुरी : ओडिशा के मंदिरों के शहर पुरी में सोमवार को एक पुलिस क्वार्टर में एक पुलिसकर्मी सहित दो व्यक्तियों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार वह नीमपाड़ा शहर में एक बस अड्डे पर खड़ी थी तभी खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे कार से उसके गंतव्य तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया.

महिला ने कुंभारपाड़ा पुलिस थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं भुवनेश्वर से अपने गांव काकटपुर जा रही थी. मैंने उस पर विश्वास किया और उससे लिफ्ट ले ली.'
महिला के कहा कि कार में बैठते ही उसे तीन अन्य लोग कार में बैठे मिले.

पीड़िता ने बताया,'वे लोग मुझे काकटपुर ले जाने के बजाय पुरी ले गए. वहां एक घर में दो लोगों ने मेरा बलात्कार किया जबकि दो अन्य बाहर से दरवाजा बंद कर के चले गए.'
पुरी शहर में झाड़ेश्वरी क्लब के पास स्थित पुलिस क्वार्टर में पीड़िता का कथित बलात्कार किया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान पीड़िता ने एक आरोपी का बटुआ ले लिया था जिससे एक आरोपी का फोटो-पहचान पत्र और आधार कार्ड बरामद किया गया है. उसकी मदद से पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है.

पढ़ें : हैदराबाद : आठ साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 16 साल के लड़के पर आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहचाना गया आरोपी पुलिस कांस्टेबल है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है.

पुरी पुलिस अधीक्षक उमा शंकर दास ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी हैं.

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए दो विशेष दस्ते बनाए गए हैं. पीड़िता और आरोपी कांस्टेबल को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है.

पुरी : ओडिशा के मंदिरों के शहर पुरी में सोमवार को एक पुलिस क्वार्टर में एक पुलिसकर्मी सहित दो व्यक्तियों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार वह नीमपाड़ा शहर में एक बस अड्डे पर खड़ी थी तभी खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे कार से उसके गंतव्य तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया.

महिला ने कुंभारपाड़ा पुलिस थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं भुवनेश्वर से अपने गांव काकटपुर जा रही थी. मैंने उस पर विश्वास किया और उससे लिफ्ट ले ली.'
महिला के कहा कि कार में बैठते ही उसे तीन अन्य लोग कार में बैठे मिले.

पीड़िता ने बताया,'वे लोग मुझे काकटपुर ले जाने के बजाय पुरी ले गए. वहां एक घर में दो लोगों ने मेरा बलात्कार किया जबकि दो अन्य बाहर से दरवाजा बंद कर के चले गए.'
पुरी शहर में झाड़ेश्वरी क्लब के पास स्थित पुलिस क्वार्टर में पीड़िता का कथित बलात्कार किया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान पीड़िता ने एक आरोपी का बटुआ ले लिया था जिससे एक आरोपी का फोटो-पहचान पत्र और आधार कार्ड बरामद किया गया है. उसकी मदद से पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है.

पढ़ें : हैदराबाद : आठ साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 16 साल के लड़के पर आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहचाना गया आरोपी पुलिस कांस्टेबल है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है.

पुरी पुलिस अधीक्षक उमा शंकर दास ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी हैं.

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए दो विशेष दस्ते बनाए गए हैं. पीड़िता और आरोपी कांस्टेबल को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है.

Intro:Body:



Bhubaneswar, Dec 2 (IANS) A girl was allegedly gang-raped inside a police quarter in Puri on Monday.



The girl was allegedly gang-raped in the police quarter near the Jhadeshwari club in Puri after being abducted in a car from the Nimapara bus terminal.



The survivor lodged a complaint in this matter at the Kumbharpada police station on Monday. The police have detained Jitendra Sethi, a suspended police constable, after his wallet was found from the spot.



The girl said that she was waiting for bus at the Nimapara bus terminal to go to her home in Kakatpur area in Puri district.



"I was returning to Kakatpur from Bhubaneswar in a bus. I alighted from the bus at Nimapara to have food and missed the bus. Later, when I was standing at the bus terminal, a person introduced himself as a policeman by showing his identity card and offered help," the victim told mediapersons.



Later, four persons took her to the official quarter in Puri where two of them raped her, she said.



Puri Superintendent of Police (SP) Umashankar Dash said the statement of the girl has been recorded and investigation was going on.

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.