ETV Bharat / bharat

अवैध होर्डिंग से हुई मौत पर पांच लाख मुआवजा दे सरकार : मद्रास हाईकोर्ट - डीएमके अध्यक्ष

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक पार्टी के अवैध बैनर गिरने से एक 22 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. इसके बाद डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण जान गई है. तमिलनाडु के मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले में लड़की के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. जानें पूरा विवरण

फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:17 AM IST

चेन्नईः तमिलनाडु में बैनर गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. पल्लीकरनई में सड़क पर लगा AIADMK का एक अवैध बैनर स्कूटी से जा रही लड़की के ऊपर गिर गया. बैनर काफी बड़ा था और लड़की इसके नीचे दब गई और इसके बाद पीछे से आ रहे टैंकर ने लड़की को कुचल दिया.

मृतक की पहचान सुबाश्री के रूप में हुई है, जो क्रोमेटपेट के नेमिलिसरिन की रहने वाली थी. तमिलनाडु के मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले में लड़की के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

बैनर में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और दिंवगत मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर बनी हुई थी.

हादसे की सीसीटीवी फुटेज
घटना ले रही है राजनीतिक मोड़घटना धीरे धीरे राजनीतिक मोड़ ले रहा है. एआईएडीएमके का बैनर गिरने के बाद विपक्ष ने निशाना साधा है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण सुबाश्री की मौत हो गई. अवैध बैनर से एक जान चली गई. पता नहीं कि सत्ता के भूखे और अराजकतावादी शासन में कितने लोग और जीवन खोएंगे.
etvbharat
एम के स्टालिन (फाइल फोटो)

उन्होंने आगे कहा कि डीएमके पार्टी के कार्यर्ताओं को पार्टी से संबंधित कार्यक्रमों के विज्ञापन के लिए बैनर, फ्लेक्स, पोस्टर आदि से बचना चाहिए. मेरे कार्यक्रम में केवल एक से दो बैनर का उपयोग किया जाना चाहिेए अन्यथा मैं उस कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा.

मद्रास हाईकोर्ट ने राजनीतिक बैनर, फ्लैक्स पर नराजगी जाहिर की है. कोर्ट का कहना है कि अवैध फ्लेक्स बोर्डों के लिए कई आदेश पारित किए गए हैं. लेकिन कोई इसका पालन नहीं करता है.

जस्टिस शेषाय ने कहा कि इस देश में लोगों के जीवन के प्रति शून्य सम्मान है. यह नौकरशाही है. सत्ता वाली पार्टी भी नियमों का पालन नहीं कर रही है. क्षमा करें हमने सरकार से विश्वास खो दिया.

पढ़ेंः DMK ने रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी में कराने के निर्देश के खिलाफ प्रदर्शन किया

अन्नाद्रमुक के नेता के सथ्यन ने कहा कि उनके पारिवारिक समारोह के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बैनर पर एक जान चली गई. लेकिन हमनें समय-समय पर नेताओं को संदेश भेजा है कि वे कार्यकर्ताओं को अवैध बैनर लगाने से मना कर दे.

चेन्नईः तमिलनाडु में बैनर गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. पल्लीकरनई में सड़क पर लगा AIADMK का एक अवैध बैनर स्कूटी से जा रही लड़की के ऊपर गिर गया. बैनर काफी बड़ा था और लड़की इसके नीचे दब गई और इसके बाद पीछे से आ रहे टैंकर ने लड़की को कुचल दिया.

मृतक की पहचान सुबाश्री के रूप में हुई है, जो क्रोमेटपेट के नेमिलिसरिन की रहने वाली थी. तमिलनाडु के मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले में लड़की के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

बैनर में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और दिंवगत मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर बनी हुई थी.

हादसे की सीसीटीवी फुटेज
घटना ले रही है राजनीतिक मोड़घटना धीरे धीरे राजनीतिक मोड़ ले रहा है. एआईएडीएमके का बैनर गिरने के बाद विपक्ष ने निशाना साधा है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण सुबाश्री की मौत हो गई. अवैध बैनर से एक जान चली गई. पता नहीं कि सत्ता के भूखे और अराजकतावादी शासन में कितने लोग और जीवन खोएंगे.
etvbharat
एम के स्टालिन (फाइल फोटो)

उन्होंने आगे कहा कि डीएमके पार्टी के कार्यर्ताओं को पार्टी से संबंधित कार्यक्रमों के विज्ञापन के लिए बैनर, फ्लेक्स, पोस्टर आदि से बचना चाहिए. मेरे कार्यक्रम में केवल एक से दो बैनर का उपयोग किया जाना चाहिेए अन्यथा मैं उस कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा.

मद्रास हाईकोर्ट ने राजनीतिक बैनर, फ्लैक्स पर नराजगी जाहिर की है. कोर्ट का कहना है कि अवैध फ्लेक्स बोर्डों के लिए कई आदेश पारित किए गए हैं. लेकिन कोई इसका पालन नहीं करता है.

जस्टिस शेषाय ने कहा कि इस देश में लोगों के जीवन के प्रति शून्य सम्मान है. यह नौकरशाही है. सत्ता वाली पार्टी भी नियमों का पालन नहीं कर रही है. क्षमा करें हमने सरकार से विश्वास खो दिया.

पढ़ेंः DMK ने रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी में कराने के निर्देश के खिलाफ प्रदर्शन किया

अन्नाद्रमुक के नेता के सथ्यन ने कहा कि उनके पारिवारिक समारोह के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बैनर पर एक जान चली गई. लेकिन हमनें समय-समय पर नेताओं को संदेश भेजा है कि वे कार्यकर्ताओं को अवैध बैनर लगाने से मना कर दे.

Intro:Body:

Woman run over after being hit by AIADMK hoarding



 (10:38) 





Chennai, Sep 13 (IANS) Twenty-three-year-old Subashree working in a software company was run over by a water tanker as she fell down on the road when an illegal life size hoarding put up by a ruling AIADMK functionary fell on her on Thursday.



Even though the Madras High Court had banned hoardings in public places, an AIADMK party official C. Jayagopal had put up the banner at the centre of the busy Pallavaram-Thoraipakkam Radial Road.



Subashree was returning home from office when the accident happened.



The banner had the images of Chief Minister K. Palaniswami, Deputy Chief Minister O. Panneerselvam, late Chief Minister J. Jayalalithaa and others for a family wedding.



Panneersevlam had attended that wedding.



Expressing his condolence for Subashree's death DMK President M.K.Stalin tweeted: "How many lives have to be sacrificed for such arrogance of power."



He said, an illegal hoarding had killed Subashree owing to government's carelessness, irresponsibility of the officials and the inability of the police.



Action has been initiated against the people who had installed the banner and have arrested the tanker driver for rash driving, the police said.



The Chennai Corporation has sealed the printing press that printed the banner.





Add these in subsequent updates...



https://twitter.com/ANI/status/1172382382999003136



https://twitter.com/ANI/status/1172382714789425152



https://twitter.com/ANI/status/1172369896128147457


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.