ETV Bharat / bharat

पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तलाक, मामला दर्ज - refusing chewing gum from hubby

जिला दीवानी अदालत में पेशी पर आये एक युवक ने अपनी पत्नी को च्युइंगम खाने के लिए दी और पत्नी ने मना कर दिया. इस बात पर पति तैश में आ गया और अदालत परिसर में वकील के सामने ही तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.जानें क्या है पूरा मामला....

पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तलाक
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:45 PM IST

लखनऊ: जिला दीवानी अदालत में पेशी पर आये युवक ने पत्नी को च्युइंगम खाने के लिए दी और उसके मना करने पर अदालत परिसर में ही उसने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया.

आपको बता दें कि महिला ने वजीरंगज कोतवाली में सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है.

वजीरगंज पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष एस बी पांडेय ने बताया कि इंदिरानगर के अमराई गांव की निवासी पिड़िता महिला की शादी 2004 में सैयद राशिद से हुई थी.
आरोप है कि निकाह के बाद से ही राशिद पत्नी पर दहेज का दबाव बनाता था. पिड़िता के अनुसार फरवरी में राशिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पढ़ें: दिल्ली : पी. चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम, वापस लौटी

उसके मुताबिक, सोमवार को दीवानी अदालत में वह लोग वकील से मिलने के लिये गये थे. वहां राशिद भी आया हुआ था.

अदालत परिसर में राशिद पत्नी के पास पहुंचा और उन्हें च्युइंगम खाने के लिये दिया. उसके इनकार करने पर आरोपी जबर्दस्ती करने लगा. नाराज होकर पिड़िता महिला ने उसे झिड़क दिया. पत्नी का यह रवैया देख राशिद तैश में आ गया और अदालत परिसर में वकील के सामने ही पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.


पीड़िता के अनुसार सोमवार को लखनऊ के दीवानी कचहरी में घर के विवाद में उसकी पेशी थी जहां पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से तीन तलाक बोल दिया क्योंकि उसने च्यूइंगम खाने से इनकार कर दिया था वहीं महिला के वकील की मौजूदगी में तलाक देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.

पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तलाक

पीड़िता की शादी आरोपी पति से 14 साल पहले हुई थी जिसके बाद से दोनो के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा वहीं सोमवार को आरोपी पति ने पीड़िता को अकेला पा कर केस वापस लेने का दबाव बनाया जिसपर बात बढ़ गई और गुस्साए पती ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसके बाद आरोपी पती के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.

पढ़ें: बेटी पैदा हुई तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर पाण्डेय ने बताया कि पिड़िता की तरफ से पति राशिद के खिलाफ तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

बता दें कि आरोपी पति की पहचान सय्यद राशीद अली के रूप में हुई है जो कि बीरबल सहनी इंस्टीट्यूट में तकनीकी अधिकारी के रूप में तैनात है वहीं दोनो के 9 और 13 साल के दो मासूम बच्चें है जो की आरोपी सय्यद राशीद अली के साथ रहते है. गौरतलब है कि च्विंगम खाने से मना करने पर तीन तलाक का यह अनोखा मामला सामने आया है अब देखना यह होगा कि जांच में क्या कुछ सामने निकल कर आता है.

लखनऊ: जिला दीवानी अदालत में पेशी पर आये युवक ने पत्नी को च्युइंगम खाने के लिए दी और उसके मना करने पर अदालत परिसर में ही उसने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया.

आपको बता दें कि महिला ने वजीरंगज कोतवाली में सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है.

वजीरगंज पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष एस बी पांडेय ने बताया कि इंदिरानगर के अमराई गांव की निवासी पिड़िता महिला की शादी 2004 में सैयद राशिद से हुई थी.
आरोप है कि निकाह के बाद से ही राशिद पत्नी पर दहेज का दबाव बनाता था. पिड़िता के अनुसार फरवरी में राशिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पढ़ें: दिल्ली : पी. चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम, वापस लौटी

उसके मुताबिक, सोमवार को दीवानी अदालत में वह लोग वकील से मिलने के लिये गये थे. वहां राशिद भी आया हुआ था.

अदालत परिसर में राशिद पत्नी के पास पहुंचा और उन्हें च्युइंगम खाने के लिये दिया. उसके इनकार करने पर आरोपी जबर्दस्ती करने लगा. नाराज होकर पिड़िता महिला ने उसे झिड़क दिया. पत्नी का यह रवैया देख राशिद तैश में आ गया और अदालत परिसर में वकील के सामने ही पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.


पीड़िता के अनुसार सोमवार को लखनऊ के दीवानी कचहरी में घर के विवाद में उसकी पेशी थी जहां पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से तीन तलाक बोल दिया क्योंकि उसने च्यूइंगम खाने से इनकार कर दिया था वहीं महिला के वकील की मौजूदगी में तलाक देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.

पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तलाक

पीड़िता की शादी आरोपी पति से 14 साल पहले हुई थी जिसके बाद से दोनो के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा वहीं सोमवार को आरोपी पति ने पीड़िता को अकेला पा कर केस वापस लेने का दबाव बनाया जिसपर बात बढ़ गई और गुस्साए पती ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसके बाद आरोपी पती के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.

पढ़ें: बेटी पैदा हुई तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर पाण्डेय ने बताया कि पिड़िता की तरफ से पति राशिद के खिलाफ तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

बता दें कि आरोपी पति की पहचान सय्यद राशीद अली के रूप में हुई है जो कि बीरबल सहनी इंस्टीट्यूट में तकनीकी अधिकारी के रूप में तैनात है वहीं दोनो के 9 और 13 साल के दो मासूम बच्चें है जो की आरोपी सय्यद राशीद अली के साथ रहते है. गौरतलब है कि च्विंगम खाने से मना करने पर तीन तलाक का यह अनोखा मामला सामने आया है अब देखना यह होगा कि जांच में क्या कुछ सामने निकल कर आता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.