मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को भरोसा जताया कि वह इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री फिर से बनेंगे.
पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये पुरस्कार के वितरण हेतु आयोजित समारोह में फडणवीस ने घोषणा की कि उनकी सरकार अन्य राज्यों में कार्यरत महाराष्ट्र के पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पुरस्कार शुरू करेगी.
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, 'मुझे विश्वास है कि हम सालाना पुरस्कार के मौके पर अगले साल फिर मिलेंगे. यह भरोसा जनता में है और यह अतिआत्मविश्वास नहीं है.'