नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक घटनाक्रम की सोमवार को निंदा की और आरोप लगाया कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) में जुटी हुई है.
येचुरी ने कहा कि चुनावों में लोगों के जनादेश को उलटने के क्रम में विपक्षी पार्टी या सत्ताधारी दल के विधायकों और सांसदों पर इस तरह की सेंधमारी करना पूरी तरह से लोकतांत्रिक विरोधी है और भाजपा यही कर रही है.
उन्होंने कहा, 'भाजपा ने राजनीति का स्तर गिराते हुए विधायकों को बाजार की वस्तु बना दिया है, जिसकी खरीद-फरोख्त की जा सकती है और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का यह ह्रास देश के लिए बहुत ही खतरनाक है.'
माकपा महासचिव ने कहा, 'हमने हाल ही में कर्नाटक में ऐसा होते देखा है, जहां भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की थी और अब हम मध्य प्रदेश में ऐसा होते हुए देख रहे हैं.'
येचुरी ने कहा, 'किसी पार्टी विशेष के विधायकों के एक वर्ग के बीच असंतोष हो सकता है, लेकिन लोगों के जनादेश को उलटने के लिए इस प्रकार की हॉर्स ट्रेडिंग और विधायकों की बेशर्मी से खरीद-फरोख्त पूरी तरह से लोकतंत्र विरोधी है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.'
गौरतलब है कि राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था, जो आज नहीं हो सका. विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.