बोलपुर : बंगाल की सियासत गरम होती जा रही है. बीजेपी की राज्य में एंट्री के बाद समीकरण कुछ अलग इशारा कर रहे हैं. वहीं ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अंदर सबकुछ सही नहीं चल रहा है, इसका एक और प्रमाण गुरुवार को सामने आया है.
तृणमूल सांसद व अभिनेत्री शताब्दी रॉय ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की है. साथ ही पार्टी के खिलाफ अपनी नारजगी भी शब्दों के माध्यम से जताने की कोशिश की है. इसके बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या बीरभूम की सांसद शताब्दी भी तृणमूल छोड़ने के रास्ते बढ़ चली हैं.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने फेसबुक पर खुले तौर पर लिखा कि क्षेत्र के साथ मेरा नियमित गहन संपर्क रहा है. लेकिन हाल ही में कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे पार्टी के किसी कार्यक्रम में क्यों नहीं देखा जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं, मैं लोगों के साथ रहना पसंद करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कई लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि मैं वहां जाउं और लोगों से मिलूं.
उन्होंने यह भी लिखा है कि 16 जनवरी को दोपहर दो बजे बताउंगी कि मैं क्या निर्णय लेने जा रही हूं. पत्र में उन्होंने अपनी पार्टी के नेतृत्व के एक वर्ग पर पीड़ा भी व्यक्त की है.