कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता है. एसटीएफ ने आज जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी के पास से आंतकी गतिविधियों से जुड़े कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद अबुल काशम बताया है और कहा कि 11 और आतंकवादी साथी आज कोलकाता आने वाले थे.
सूत्रों के मुताबिक आने वाले आतंकवादियों को बंगाली कहा जाएगा, ताकि वे स्थानीय लोगों के साथ आसानी से मिल सकें.
पुलिस को शक है कि ये आतकी इजाज अहमद को मुक्त कराने के लिए कोलकाता आ रहे थे.
बता दें कि पिछले हफ्ते कोलकाता एसटीएफ ने जेएमबी के शीर्ष संचालक इजाज अहमद को बिहार के गया से पकड़ा था. इजाज 2018 में बोधगया में हुए विस्फोट में शामिल था.
पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता
एक वरिष्ठ आधिकारी ने कहा कि हमने उसके पास से कई उकसाने वाले लेख दस्तावेज जब्त किए हैं. आधिकारी ने आगे कहा कि उससे पूछताछ करने पर जेएमबी संगठन और उसके सदस्यों के बारे जानकारी मिली.