ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल ने स्पूतनिक वी के परीक्षण को अब तक नहीं दी है मंजूरी - साइट प्रबंधन संगठन

पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर 24 परगना स्थित कॉलेज ऑफ मेडिसन एंव सागर दत्ता अस्पताल में होने वाले स्पूतनिक वी के परीक्षण को अब तक मंजूरी नहीं दी है. इस कारण राज्य दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने का मौका गंवा सकता है.

स्पुतनिक वी
स्पुतनिक वी
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:31 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल रूस के कोविड-19 के संभावित टीके 'स्पूतनिक वी' के दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने का मौका गंवा सकता है, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से परीक्षण के लिए मंजूरी मिलने में देरी हो रही है. यह जानकारी परीक्षण कराने में शामिल एक संगठन के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को दी.

यह परीक्षण उत्तर 24 परगना के सरकारी कॉलेज ऑफ मेडिसन एंव सागर दत्ता अस्पताल (सीएमएसडीएच) में इस हफ्ते के अंत में होना था. इसी के साथ यह परीक्षण देश के अलग-अलग हिस्सों में छह अन्य केंद्रों पर भी चलेगा.

साइट प्रबंधन संगठन 'क्लिनीमेड लाइफ साइंसेज' के व्यापार विकास प्रमुख एस कोनेर ने कहा कि सीएमएसडीएच में स्पूतनिक-वी टीके के दूसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी देने में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के धीमे रवैये की वजह से हम इसके परीक्षण का मौका गंवाने के कगार पर हैं. हमने चार नवंबर को मंजूरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि सीएमएसडीएच में शुरुआती व्यवहार्यता प्रक्रिया अन्य केंद्रों के साथ शुरू हुई थी, जहां परीक्षण होना है, लेकिन वक्त पर मंजूरी नहीं मिल सकी.

कोनेर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी हासिल करने के बाद, परीक्षण शुरू करने से पहले अस्पताल की संस्थागत आचार समिति (आईईसी) की भी सहमति जरूरी होती है. अन्य छह संस्थानों की आईईसी ने परीक्षण के लिए पहले ही सहमति दे दी है.

संपर्क करने पर स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने के अनुरोध पर बताया कि यह हमारे विभाग का आंतरिक मामला है. बहरहाल, मेरा मानना है कि त्योहार होने की वजह से कई सरकारी छुट्टियां पड़ने के कारण मंजूरी प्रक्रिया में देरी हो सकती है. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. हम इसे देखेंगे.

पढ़ें - राजस्थान : तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान

'स्पूतनिक-वी' का परीक्षण फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डिज लेबोरेटरीज रूसी 'डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड' (आरडीआईएफ) के समन्वय में करेगी.

आरडीआईएफ कोविड-19 के अपने संभावित टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति डॉ. रेड्डिज लैब करेगा. दूसरे चरण के परीक्षण के लिए देशभर से 100 लोगों को चुना जाएगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल रूस के कोविड-19 के संभावित टीके 'स्पूतनिक वी' के दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने का मौका गंवा सकता है, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से परीक्षण के लिए मंजूरी मिलने में देरी हो रही है. यह जानकारी परीक्षण कराने में शामिल एक संगठन के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को दी.

यह परीक्षण उत्तर 24 परगना के सरकारी कॉलेज ऑफ मेडिसन एंव सागर दत्ता अस्पताल (सीएमएसडीएच) में इस हफ्ते के अंत में होना था. इसी के साथ यह परीक्षण देश के अलग-अलग हिस्सों में छह अन्य केंद्रों पर भी चलेगा.

साइट प्रबंधन संगठन 'क्लिनीमेड लाइफ साइंसेज' के व्यापार विकास प्रमुख एस कोनेर ने कहा कि सीएमएसडीएच में स्पूतनिक-वी टीके के दूसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी देने में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के धीमे रवैये की वजह से हम इसके परीक्षण का मौका गंवाने के कगार पर हैं. हमने चार नवंबर को मंजूरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि सीएमएसडीएच में शुरुआती व्यवहार्यता प्रक्रिया अन्य केंद्रों के साथ शुरू हुई थी, जहां परीक्षण होना है, लेकिन वक्त पर मंजूरी नहीं मिल सकी.

कोनेर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी हासिल करने के बाद, परीक्षण शुरू करने से पहले अस्पताल की संस्थागत आचार समिति (आईईसी) की भी सहमति जरूरी होती है. अन्य छह संस्थानों की आईईसी ने परीक्षण के लिए पहले ही सहमति दे दी है.

संपर्क करने पर स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने के अनुरोध पर बताया कि यह हमारे विभाग का आंतरिक मामला है. बहरहाल, मेरा मानना है कि त्योहार होने की वजह से कई सरकारी छुट्टियां पड़ने के कारण मंजूरी प्रक्रिया में देरी हो सकती है. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. हम इसे देखेंगे.

पढ़ें - राजस्थान : तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान

'स्पूतनिक-वी' का परीक्षण फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डिज लेबोरेटरीज रूसी 'डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड' (आरडीआईएफ) के समन्वय में करेगी.

आरडीआईएफ कोविड-19 के अपने संभावित टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति डॉ. रेड्डिज लैब करेगा. दूसरे चरण के परीक्षण के लिए देशभर से 100 लोगों को चुना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.