ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है. इसमें सुनील कुमार गुप्ता को राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया.

पश्चिम बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:35 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को सुनील कुमार गुप्ता को राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया. वह सतीश कुमार तिवारी का स्थान लेंगे, जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि एस ए बाबा को राज्य मूल्यांकन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ओंकार सिंह मीणा को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. कई अन्य तबादले भी किये गये हैं.

जॉयोशी दासगुप्ता (Joyoshi Dasgupta) प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे. जबकि हुगली के जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात थे.

हुगली में जिला मजिस्ट्रेट जॉयोशी की जगह दीपा प्रिया पी लेंगी.

गौरतलब है कि सरकार ने अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया था. इस आदेश में कौशिक नाग को दक्षिण दिनाजपुर का डीएम बनाया गया था, लेकिन बाद में इस पद पर निखिल निर्मल को बरकरार रखा गया था.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां

देवी प्रसाद कर्णम को बीरभूम का मजिस्ट्रेट बनाया गया है. वे वर्तमान में वाणिज्यिक कर आयुक्त और बिस्वा बांग्ला मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध महानिदेशक (एमडी) के रूप में काम कर रहे हैं.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विजय भारती को पर्यटन निदेशक के रूप में तैनात किया गया. इनके पास पीएचई विभाग की एडीबी परियोजनाओं का अतिरिक्त प्रभार भी है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को सुनील कुमार गुप्ता को राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया. वह सतीश कुमार तिवारी का स्थान लेंगे, जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि एस ए बाबा को राज्य मूल्यांकन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ओंकार सिंह मीणा को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. कई अन्य तबादले भी किये गये हैं.

जॉयोशी दासगुप्ता (Joyoshi Dasgupta) प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे. जबकि हुगली के जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात थे.

हुगली में जिला मजिस्ट्रेट जॉयोशी की जगह दीपा प्रिया पी लेंगी.

गौरतलब है कि सरकार ने अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया था. इस आदेश में कौशिक नाग को दक्षिण दिनाजपुर का डीएम बनाया गया था, लेकिन बाद में इस पद पर निखिल निर्मल को बरकरार रखा गया था.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां

देवी प्रसाद कर्णम को बीरभूम का मजिस्ट्रेट बनाया गया है. वे वर्तमान में वाणिज्यिक कर आयुक्त और बिस्वा बांग्ला मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध महानिदेशक (एमडी) के रूप में काम कर रहे हैं.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विजय भारती को पर्यटन निदेशक के रूप में तैनात किया गया. इनके पास पीएचई विभाग की एडीबी परियोजनाओं का अतिरिक्त प्रभार भी है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.