कोलकाता: चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता हटाने के साथ ही पश्चि बंगाल की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजीव कुमार सहित भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को उनके पुराने पदों पर बहाल कर दिया गया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने कुमार को पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक के पद से हटा दिया था. उन्हें राज्य के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर इस पद पर बहाल कर दिया गया है.
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोलकाता पुलिस आयुक्त बनाये गये राजेश कुमार को भी अगले नियुक्ति आदेश के लिए इंतजार करने को कहा गया है.
पढ़ें- दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर छीने जाएं अधिकार : बाबा रामदेव
इलके अलावा अन्य अधिकारियों को भी उनके पूर्व पद पर बहाली के आदेश दिए गए हैं.