कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जब वह उत्तर 24 परगना के एक स्टॉल पर चाय पीने गए थे, तभी उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरे वाहन को नुकसान पहुंचाया गया और सुरक्षाकर्मियों को भी पीटा गया.
घोष ने कहा कि मुझे नहीं पता कि टीएमसी की क्या समस्या है. आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर कई बार हमले किए गए हैं.
बता दें पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए भाजपा अभी से राज्य में सक्रिय हो गई है. भाजपा ने राज्य में वर्चुअल रैली भी की थी.
पढे़ं : पश्चिम बंगाल : भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प, तीन महिलाओं समेत चार घायल