शिमला : बिलासपुर का गोबिंद सागर झील इन दिनों आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. यहां पर पौंग डैम से आए वाटर स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट जेट्स-सी यानी वाटर स्कूटर चलाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही इन जेट्स-सी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पायलट ने बताया कि सात दिन का प्रशिक्षण बिलासपुर के गोबिंद सागर झील में करवाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में 11 प्रशिक्षु हैं और चार प्रशिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि ये जेट्स-सी मुंबई में काफी समय से थी, लेकिन कोविड-19 के चलते ये हिमाचल नहीं आ पा रही थीं. अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने पर वाटर स्कूटर हिमाचल में लाई गई हैं.
पायलट ने बताया कि बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के बाद इसे लारजी डैम व तत्तापानी में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 युवाओं को इसका प्रशिक्षण पौंग डैम जिला कांगड़ा में करवाई गई है.
पढ़ें: ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार
बता दें कि कुछ माह पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद तत्तापानी में इसकी राइड कर चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग ने ये विचार मुख्यमंत्री को बताया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद इस जेट्स-सी को मंगवाया गया है.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लारजी व तत्तापानी में इस वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ भी जल्द करेंगे. साथ ही प्रतिदिन यहां पर लोग आकर इस स्पोर्ट्स का आंनद उठा रहे हैं.