ETV Bharat / bharat

खतरनाक स्तर तक पहुंचा झील का पानी, गर्दन तक डूब कर शव ले जा रहे ग्रामीण

बरसात के मौसम में इस झील में पानी का स्तर बढ़ जाता है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए एकमात्र रास्ता झील की तरफ से होने के कारण ग्रामीणों को गर्दन तक पानी में डूबकर जाना पड़ता है. जानें विस्तार से...

etv bharat
गर्दन तक डूब कर शव ले जा रहे है ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 12:08 AM IST

चेन्नई : नैनार झील तमिलनाडु के अरियालुर जिला में स्थित है. दरअसल दाह संस्कार की जगह इसी झील के नीचे स्थित है, जिसका काजुवनथोंडी के ग्रामीण जन उपयोग करते हैं.

दरअसल बरसात के मौसम में इस झील में पानी का स्तर बढ़ जाता है, इस कारण ग्रामीणों को शव ले जाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. शव ले जाते समय ग्रामीणों के गर्दन तक पानी का स्तर लगभग पहुंच जाता है. इस खतरनाक स्थिति के बावजूद स्थानीय जनता अंतिम संस्कार के लिए शव इसी रास्ते से ले जाने के लिए मजबूर है.

इसे भी पढे़ं- बेंगलुरु : हुलीमावु झील का किनारा टूटा, हजारों घर जलमग्न

हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में संबंधित प्राधिकरण को शिकायत की थी, लेकिन उसे लेकर किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही कोई प्रगति हुई.

चेन्नई : नैनार झील तमिलनाडु के अरियालुर जिला में स्थित है. दरअसल दाह संस्कार की जगह इसी झील के नीचे स्थित है, जिसका काजुवनथोंडी के ग्रामीण जन उपयोग करते हैं.

दरअसल बरसात के मौसम में इस झील में पानी का स्तर बढ़ जाता है, इस कारण ग्रामीणों को शव ले जाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. शव ले जाते समय ग्रामीणों के गर्दन तक पानी का स्तर लगभग पहुंच जाता है. इस खतरनाक स्थिति के बावजूद स्थानीय जनता अंतिम संस्कार के लिए शव इसी रास्ते से ले जाने के लिए मजबूर है.

इसे भी पढे़ं- बेंगलुरु : हुलीमावु झील का किनारा टूटा, हजारों घर जलमग्न

हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में संबंधित प्राधिकरण को शिकायत की थी, लेकिन उसे लेकर किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही कोई प्रगति हुई.

Intro:Body:

Water in Dangerous Level; Villagers Carrying Corpse in Lake!



Nainar Lake is Situated in Ariyalur District In Tamil Nadu. Graveyard Which situated below this Lake was used by the Villagers from Kazhuvanthondi. Water Level in this Lake Increased During Rainy Season, So, Villagers Struggled to Carry a Dead Body In that Period. As Water Reached Nearly Neck Level, They Carried Inspite of that Dangerous Situation. Villagers Complained Regarding this to Concerned Authority, But All went in Vain as there is no Progress. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.