लोकतंत्र के इस महापर्व में जिला प्रशासन के द्वारा कई प्रयोग किए गए हैं. उन प्रयोगों में एक दिव्यांग बूथ भी है. हजारीबाग में एक दिव्यांग बूथ भी बनाया गया है, जिसमें सभी मतदानकर्मी दिव्यांग हैं. लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसे देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने अनोखा पहल किया है, जिसमें दिव्यांग कर्मियों को भी चुनावी कार्य में लगाया गया है.
देश में पहली बार दिव्यांग बूथ की परिकल्पना की गई है. इस परिकल्पना को जिला प्रशासन के द्वारा पूरा किया गया है. दिव्यांग बूथ में सेवा देने वाले मतदानकर्मियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये उनके लिए गौरव की बात है कि उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव कार्य में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि इसको लेकर उन्होंने ट्रेनिंग भी लिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम ने बढ़ चढ़कर चुनाव कार्य में हिस्सा लिया है यह हमारी ताकत को दिखाता है. दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है आज हमने साबित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में भी चुनाव होता है तो हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.