ETV Bharat / bharat

'पूरे भारत में NRC लागू करने की योजना बना रही है मोदी सरकार' - modi govt nrc

असम में एनआरसी लागू किए जाने के बाद कई अन्य राज्यों में भी एनआरसी लागू की जाने की मांग की गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आने वाले समय में पूरे देश में एनआरसी लागू की जाएगी.

विजय रूपाणी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:22 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि केन्द्र सरकार अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिये पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की योजना बना रही है.

रूपाणी ने पाटन जिले के राधनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को लेकर आंखे मूंदने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति की खातिर ऐसे अवैध प्रवासियों को भारत में स्थायी रूप से बसने दिया. कांग्रेस ने ऐसे हालात पैदा कर दिये जहां नागरिकों को इन अवैध प्रवासियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा.'

कांग्रेस के NRC विरोध पर अमित शाह का तंज, कहा - घुसपैठिए मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

रूपाणी राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर के लिये प्रचार कर रहे थे. राधनपुर समेत गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है.

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि केन्द्र सरकार अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिये पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की योजना बना रही है.

रूपाणी ने पाटन जिले के राधनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को लेकर आंखे मूंदने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति की खातिर ऐसे अवैध प्रवासियों को भारत में स्थायी रूप से बसने दिया. कांग्रेस ने ऐसे हालात पैदा कर दिये जहां नागरिकों को इन अवैध प्रवासियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा.'

कांग्रेस के NRC विरोध पर अमित शाह का तंज, कहा - घुसपैठिए मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

रूपाणी राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर के लिये प्रचार कर रहे थे. राधनपुर समेत गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.AHMEDABAD BES27
GJ-CM-NRC
Modi govt planning to implement NRC across India: Gujarat CM
         Ahmedabad, Oct 17 (PTI) Gujarat Chief Minister Vijay
Rupani claimed on Thursday that the Union government is
planning to implement the National Register of Citizens (NRC)
across the country to expel illegal immigrants.
         Addressing a poll rally at Radhanpur in Patan
district, Rupani also accused the opposition Congress of
turning a blind eye to illegal immigrants.
         "For votebank politics, Congress allowed such illegal
immigrants to settle permanently in India. Congress created a
situation where citizens suffered because of these illegal
settlers," he said.
         "To give the countrymen their rights, the BJP-led
government under prime minister Narendra Modi is planning to
implement NRC across the country to compel these immigrants to
leave the country," said Rupani.
         He was campaigning for BJP candidate for Radhanpur
assembly seat bypoll, Alpesh Thakor.
         Radhanpur is one of the six constituencies in Gujarat
where bypolls will be held on October 21. PTI PJT PD
KRK
KRK
10172247
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.