नई दिल्ली: भारतीय बैकों का धन लेकर भागे कारोबारी विजय माल्या ने वसूली गई राशि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. माल्या ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने दावा किया है कि सरकार ने उधार ली गई राशि से ज्यादा वसूल लिया है. हालांकि, भारतीय बैंकों ने ब्रिटेन की अदालत में अलग दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोई एक तो झूठ बोल रहा है.
माल्या की यह टिप्पणी पीएम मोदी के एक हालिया साक्षात्कार के बाद आई है. मोदी ने कहा था कि माल्या ने जितने रुपये की धोखाधड़ी की, उससे ज्यादा की वसूली कर ली गई और यह भारत की एक बड़ी जीत है.
मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए माल्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इंटरव्यू में कहते हैं कि मैंने जितनी राशि बैंकों से कर्ज ली है, उनकी सरकार ने उससे ज्यादा की वसूली कर ली है. हालांकि बैंकों का अदालत में अलग दावा है. वे कहती हैं कि कर्ज बकाया है. किस की बात पर यकीन किया जाए. कोई एक तो झूठ बोल रहा है.
मोदी ने साक्षात्कार में कहा, यदि आप विजय माल्या के मामले में देखें तो उन पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये बकाया था लेकिन सरकार ने उसकी दुनियाभर में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. अब उनकी परेशानी है कि हम उनसे दोगुना वसूल कर रहे हैं.
पढ़े: नामांकन के बावजूद गठबंधन के बाद सीट छोड़ने के तैयार हैं AAP उम्मीदवार जाखड़
इससे पहले माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि वे किसी भी तरह पूरा कर्ज चुकाने को तैयार हैं चाहे मैं लंदन में रहूं या भारत की जेल में.