लंदन : भगोड़े विजय माल्या ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर आरोप लगते हुए कहा कि पिछले चार साल से जांच एजेंसियां उसके साथ जो कर रही हैं, वह पूरी तरह से अनुचित है.
यूनाइटेड किंगडम हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए माल्या ने कहा कि सीबीआई और ईडी द्वारा की गई कार्रवाई अनुचित है. इसके साथ ही माल्या ने कहा कि वह बैंक से अनुरोध करते हैं कि वह शत प्रतिशत मूल धन वापस लेलें.
माल्या ने कहा कि कहा बैंकों की शिकायत पर ईडी ने उनकी संपत्ति को सीज कर दिया है क्योंकि वह बैंकों भुगतान नहीं कर रहे थे. सीज के आदेशों में यह साफ लिखा है. माल्या ने कहा कि उन्होंने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कोई अपराध नहीं किया है कि ईडी स्वत: संज्ञान लेकर उसकी संपत्तियों को कुर्क करे.