गांधीनगर : गुजरात के गिर सोमनाथ में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां एक समूह द्वारा तीन युवकों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें- मॉब लिचिंग : राजस्थान में भीड़ ने गोतस्करों को पीटा, एक की मौत
दरअसल दो जून को वशराम और विक्की नाम के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसे लेकर वशराम ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी थी. इस बात का गुस्सा निकलाने विक्की अपने तीन साथियों के साथ वशराम को मारने गया था. वशराम को मारने के बाद वहां पर लोगों का समूह एकजुट हो गया था. इस समूह ने विक्की समेत उसके तीन साथियों की पिटाई कर दी. पिटाई के वक्त समूह ने तीनों युवकों के हाथों को बांधकर रखा था. इसी कारण वह अपना बचाव भी नहीं कर पा रहे थे.