नई दिल्ली : उत्तम नगर इलाके से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं एक युवक की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन महिलाओं का आरोप है कि युवक ने उनके साथ अश्लील शब्दों में बात की है.
वीडियो में महिलाएं लात, घूंसे और थप्पड़ से युवक की पिटाई कर रही हैं और साथ ही उसे गालियां भी दे रही हैं. वीडियो में एक महिला कह रही हैं कि यह युवक पश्चिम विहार से भाग कर आया है और वह तीन दिन से इसकी तलाश में जुटी हुई है और आज उन्हें पता लगा कि युवक उत्तम नगर इलाके में हैं. जिसके बाद सभी महिलाएं एक साथ यहां पहुंच गई और युवक को उसके घर से निकाल कर पीटना शुरू कर दिया.
नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेकर हुआ था फरार
महिलाओं का आरोप है कि यह युवक जॉब दिलाने के नाम पर महिलाओं से अश्लील बातें करता था और तीन दिन पहले उनके रुपये लेकर फरार हो गया था. तब से ही सभी महिलाएं युवक की तलाश कर रही थी. युवक की पिटाई के बाद महिलाओं ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.