ETV Bharat / bharat

उच्च संसद की विभाग संबंधी समितियों की बैठकों में सदस्यों की गैरहाजिरी चिंतनीय : नायडू - उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सांसदों से उच्च सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की. इस बार राज्यसभा का 250वां सत्र है. इसे यादगार बनाने के लिए 250 रुपये का चांदी का सिक्का जारी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बैठक में शामिल नेता
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद की विभाग संबंधी समितियों की बैठकों में सदस्यों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की है और उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं से इन समितियों की बैठकों में उनके दल के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

उप राष्ट्रपति नायडू ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्वसंध्या पर राज्यसभा में सभी दलों के नेताओं की बैठक में कहा कि विभाग संबधी समितियों की बैठकों में सदस्यों के गैरहाजिर रहने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है.

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान के अनुसार नायडू ने बैठक में सभी दलों के नेताओं से समितियों की बैठकों में सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि समितियां, विभिन्न विषयों पर तभी पर्याप्त विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट दे सकेंगी, जब समितियों के सदस्य इनकी बैठकों में नियमित तौर पर उपस्थित होंगे.

नायडू ने कानून बनाने में इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, 'विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तावित कानून के मसौदे को समितियों की विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम रूप दिया जाता है. इसलिए समितियों के सभी सदस्य इनकी बैठकों में जरूर शिरकत करें.'

इस दौरान नायडू ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में पिछले सत्र की ही तरह आगामी सत्र को भी कामकाज की दृष्टि से कामयाब बनाने की सभी दलों के नेताओं से अपील की.

उन्होंने कहा कि उच्च सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाने के लिए सभी सदस्यों ने जो उत्साह और प्रतिबद्धता बजट सत्र में दिखायी थी, उसे आगामी सत्र में भी बरकरार रखना होगा.

पढ़ें : नागरिकता संशोधन विधेयक पास कराने की तैयारी में सरकार

नायडू ने कहा, 'राज्यसभा के 249वें सत्र के दौरान उच्च सदन में बीते कुछ वर्षों में सर्वाधिक काम हुआ था. राज्यसभा का यह 250वां सत्र होने के कारण और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा, इसलिए सभी सदस्य पिछले सत्र की तरह ही इस बार भी अपना सकारात्मक रुख बरकरार रखें, जिससे सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाते हुए कामकाज के लिहाज से नये कीर्तिमान स्थापित किए जा सकें.'

राज्यसभा के 250वें सत्र को यादगार बनाने की रूपरेखा तैयार
उल्लेखनीय है कि 1952 में वजूद में आने के बाद सोमवार को राज्यसभा के 250वें सत्र की शुरुआत होगी. राज्यसभा, संसद का कभी विघटित नहीं होने वाला सदन है.

बैठक में नायडू ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों - लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने पर सुझाव देने के लिए एक समिति का भी गठन किया.

नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की कार्यप्रणाली के परीक्षण और इसे प्रभावी बनाने पर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन का किया है. इसका मकसद संसदीय कार्यवाही का प्रसारण आम जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाकर इनके दर्शकों की संख्या को बढ़ाना है.'

बैठक में नायडू ने राज्यसभा की पिछले 67 वर्षों की अनवरत यात्रा को देश के संसदीय इतिहास में महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि सोमवार से राज्यसभा का 250वां सत्र शुरू हो रहा है.

पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा - सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

उन्होंने सदस्यों को बताया कि इस सत्र के महत्व को देखते हुए राज्यसभा की 1952 से अब तक की यात्रा पर आधारित एक डाक टिकट और पुस्तिका को जारी करने सहित कुछ प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है.

etv bharat
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का ट्वीट.

नायडू ने बताया कि सत्र के पहले दिन उच्च सदन में 'भारतीय राजनीति में राज्य सभा की भूमिका : सुधार की जरूरत' विषय पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्यसभा के उद्भव और इसके कार्य संचालन पर अंग्रेजी और हिन्दी में 44 लेखों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी होगा. ये लेख वर्तमान और पूर्व सदस्यों के अलावा सदन के कुशल कार्य संचालन से जुड़े़ व्यक्तियों द्वारा लिखे गये हैं.

250 रुपये का चांदी का सिक्का और पांच रुपये का डाक टिकट भी जारी होगा
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्यसभा के 250वें सत्र को यादगार बनाने के लिए 250 रुपये का चांदी का सिक्का और पांच रुपये का एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. नायडू ने बैठक में सभी दलों के नेताओं को बताया कि 26 नवम्बर को 70वें संविधान दिवस के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी.

पढ़ें : संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा

बैठक में उपसभापति हरिवंश के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद पटेल, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा में नेता सदन थावर चंद गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के नेता सदन डेरेक ओ' ब्रायन, सपा के रामगोपाल यादव, वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी और बीजद के प्रसन्न आचार्य सहित अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद की विभाग संबंधी समितियों की बैठकों में सदस्यों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की है और उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं से इन समितियों की बैठकों में उनके दल के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

उप राष्ट्रपति नायडू ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्वसंध्या पर राज्यसभा में सभी दलों के नेताओं की बैठक में कहा कि विभाग संबधी समितियों की बैठकों में सदस्यों के गैरहाजिर रहने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है.

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान के अनुसार नायडू ने बैठक में सभी दलों के नेताओं से समितियों की बैठकों में सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि समितियां, विभिन्न विषयों पर तभी पर्याप्त विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट दे सकेंगी, जब समितियों के सदस्य इनकी बैठकों में नियमित तौर पर उपस्थित होंगे.

नायडू ने कानून बनाने में इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, 'विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तावित कानून के मसौदे को समितियों की विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम रूप दिया जाता है. इसलिए समितियों के सभी सदस्य इनकी बैठकों में जरूर शिरकत करें.'

इस दौरान नायडू ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में पिछले सत्र की ही तरह आगामी सत्र को भी कामकाज की दृष्टि से कामयाब बनाने की सभी दलों के नेताओं से अपील की.

उन्होंने कहा कि उच्च सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाने के लिए सभी सदस्यों ने जो उत्साह और प्रतिबद्धता बजट सत्र में दिखायी थी, उसे आगामी सत्र में भी बरकरार रखना होगा.

पढ़ें : नागरिकता संशोधन विधेयक पास कराने की तैयारी में सरकार

नायडू ने कहा, 'राज्यसभा के 249वें सत्र के दौरान उच्च सदन में बीते कुछ वर्षों में सर्वाधिक काम हुआ था. राज्यसभा का यह 250वां सत्र होने के कारण और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा, इसलिए सभी सदस्य पिछले सत्र की तरह ही इस बार भी अपना सकारात्मक रुख बरकरार रखें, जिससे सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाते हुए कामकाज के लिहाज से नये कीर्तिमान स्थापित किए जा सकें.'

राज्यसभा के 250वें सत्र को यादगार बनाने की रूपरेखा तैयार
उल्लेखनीय है कि 1952 में वजूद में आने के बाद सोमवार को राज्यसभा के 250वें सत्र की शुरुआत होगी. राज्यसभा, संसद का कभी विघटित नहीं होने वाला सदन है.

बैठक में नायडू ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों - लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने पर सुझाव देने के लिए एक समिति का भी गठन किया.

नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की कार्यप्रणाली के परीक्षण और इसे प्रभावी बनाने पर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन का किया है. इसका मकसद संसदीय कार्यवाही का प्रसारण आम जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाकर इनके दर्शकों की संख्या को बढ़ाना है.'

बैठक में नायडू ने राज्यसभा की पिछले 67 वर्षों की अनवरत यात्रा को देश के संसदीय इतिहास में महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि सोमवार से राज्यसभा का 250वां सत्र शुरू हो रहा है.

पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा - सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

उन्होंने सदस्यों को बताया कि इस सत्र के महत्व को देखते हुए राज्यसभा की 1952 से अब तक की यात्रा पर आधारित एक डाक टिकट और पुस्तिका को जारी करने सहित कुछ प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है.

etv bharat
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का ट्वीट.

नायडू ने बताया कि सत्र के पहले दिन उच्च सदन में 'भारतीय राजनीति में राज्य सभा की भूमिका : सुधार की जरूरत' विषय पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्यसभा के उद्भव और इसके कार्य संचालन पर अंग्रेजी और हिन्दी में 44 लेखों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी होगा. ये लेख वर्तमान और पूर्व सदस्यों के अलावा सदन के कुशल कार्य संचालन से जुड़े़ व्यक्तियों द्वारा लिखे गये हैं.

250 रुपये का चांदी का सिक्का और पांच रुपये का डाक टिकट भी जारी होगा
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्यसभा के 250वें सत्र को यादगार बनाने के लिए 250 रुपये का चांदी का सिक्का और पांच रुपये का एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. नायडू ने बैठक में सभी दलों के नेताओं को बताया कि 26 नवम्बर को 70वें संविधान दिवस के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी.

पढ़ें : संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा

बैठक में उपसभापति हरिवंश के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद पटेल, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा में नेता सदन थावर चंद गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के नेता सदन डेरेक ओ' ब्रायन, सपा के रामगोपाल यादव, वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी और बीजद के प्रसन्न आचार्य सहित अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL43
PAR-NAIDU-COMMITTEES
Naidu expresses concern over absenteeism of MPs in parliamentary standing committees
         New Delhi, Nov 17 (PTI) A day before the landmark 250th session of Rajya Sabha begins, its chairman Venkaiah Naidu expressed concern over absenteeism of members in department-related parliamentary standing committees, saying "we must not let their standards drop".
         In a meeting with floor leaders of political parties on Sunday, the vice president urged them to ensure proper attendance of MPs so that the committees could effectively perform their duties.
         Naidu's concern come days after only four MPs attended a crucial meeting of the 28-member standing committee on urban development to discuss air pollution in the national capital.          The only Lok Sabha MP from Delhi in the committee, Gautam Gambhir, also didn't attend the meeting and was seen doing commentary in Indore for a India-Bangladesh cricket match.
         "Referring to the reports of absenteeism of members in the meetings of the department-related standing committees, Naidu urged the leaders to ensure proper attendance of MPs so that the committees could effectively examine and report on various subjects selected and bills referred in a bipartisan and detailed manner, the Rajya Sabha secretariat said in a statement.
         Emphasising that standing committees are effective instruments of bipartisan and detailed examination of issues, Naidu said, "We must not let their standards drop. Proper attendance is crucial for their functioning. I urge leaders to ensure proper attendance of MPs in the committee meetings."
         At the meeting, he informed the leaders he has set up a committee to examine and recommend steps to make the parliamentary channels, Lok Sabha TV and Rajya Sabha TV, more effective. The objective is to increase viewership for Parliament proceedings, Naidu said.
         Naidu talked about the 250th session of Rajya Sabha and its journey, and said the upper house, since its inception in 1952, has come a long way in contributing to the socio-economic transformation of the country but still has "miles to go".
         He also released a publication, 'RajyaSabha :The Journey Since 1952' in the presence of leaders of various parties and groups.
         "Rajya Sabha has been an integral part of the socio-economic transformation of our country since it came into being in 1952," he said.
         From passing the Hindu Marriage and Divorce Bill in 1952 to the Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill in 2019 (Triple Talak Bill), from imposition of additional excise duty on dhotis in 1953 to introduction of GST in 2017, the Rajya Sabha has come a long way in addressing the challenges faced and meeting the requirements of the nation from time to time, he underlined.
         "We still have miles to go in letting our country realize its full potential by making up for the missed time and opportunities and in respect of the functioning of the house itself," the statement quoted Naidu as having told the leaders.
         To celebrate the landmark 250th session of the upper house, beginning on Monday, he said a silver coin of Rs 250 and a postal stamp will be released. A discussion will also be held in the house on the Role of Rajya Sabha in Indian Polity: Need for Reform' on the first working day.
         He informed the leaders that a joint sitting of members of both the houses will be held in the Central Hall on November 26, marking 70th anniversary of the adoption of the Constitution. PTI JTR JTR
ABH
ABH
11171829
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.