नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया के घायल छात्र फारुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर CAA और NRC के खिलाफ राजघाट तक मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने अचानक गोली चला दी, जिसमें जामिया के छात्र शादाब फारुख घायल हो गया था.
घायल शादाब को अस्पताल ले जाया गया जहां उनसे मिलने जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर सहित कई अन्य विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचे.
घायल छात्र खतरे से बाहर
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब फारुख को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी हालात गंभीर होने के चलते उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
जिसके बाद घायल छात्र शादाब फारुख से मिलने जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर सहित अन्य अधिकारी एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.