ETV Bharat / bharat

यशवंत सिन्हा का दावा- गुजरात दंगों के बाद मोदी को हटाना चाहते थे वाजपेयी - सीएम नरेंद्र मोदी

यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वायपेयी गुजरात दंगों के बाद मोदी को सीएम पद से हटाना चाहते थे लेकिन आडवाणी के कारण वे ऐसा नहीं कर सके. जानें क्या था कारण मोदी को नहीं हटाने....

यशवंत सिन्हा. सौ. IANS
author img

By

Published : May 11, 2019, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को गुजरात के सीएम के पद से हटाना चाहते थे लेकिन लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें बचा लिया था.

उन्होंने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अटलजी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली, जिसके कारण मोदी की बर्खास्तगी रुक गई थी.

एक कार्यक्रम में इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, 'यह बिल्कुल सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के बाद यह तय कर दिया था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए.'

etvbharat atal modi
अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी. सौ. Getty Images

उन्होंने कहा, 'गोवा में (भाजपा की) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अटल जी मन बना कर गए थे कि मोदीजी इस्तीफा नहीं देंगे तो उनको वो बर्खास्त करेंगे.'

सिन्हा ने बताया, 'पार्टी में इस पर मंत्रणा हुई. और जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक आडवाणी जी ने इसका विरोध किया था और अटलजी को यहां तक बात कही कि यदि मोदीजी को आप बर्खास्त करेंगे तो मैं (आडवाणी) भी सरकार में पद (गृह मंत्री) से त्याग पत्र दे दूंगा.

etvbharat modi advani
नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी. सौ. Getty Images

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए वह बात वहीं रुक गई और मोदीजी अपने पद पर बने रहे.'

मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा कि भाजपा अब अटल-आडवाणी के जमाने की भाजपा नहीं रह गई है. अटलजी के जमाने में विचारधारा का टकराव नहीं था. वह उदारवादी दौर था, जो आज की भाजपा में समाप्त हो चुका है. आज देश में असहिष्णुता का वातावरण होता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने पाकिस्तान को मुद्दा बनाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें-BJP विचारधारा वाली पार्टी, कभी व्यक्ति केन्द्रित पार्टी नहीं हो सकती है: गडकरी

सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा, नरेन्द्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के दो मुद्दे - धारा 370 एवं धारा 35 ए - को उठा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो मुद्दों से देश को बांटने का काम हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है.

नई दिल्ली/भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को गुजरात के सीएम के पद से हटाना चाहते थे लेकिन लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें बचा लिया था.

उन्होंने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अटलजी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन इससे खफा होकर पार्टी के नंबर दो रैंक के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री के पद से त्याग पत्र देने की धमकी दे डाली, जिसके कारण मोदी की बर्खास्तगी रुक गई थी.

एक कार्यक्रम में इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, 'यह बिल्कुल सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के बाद यह तय कर दिया था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए.'

etvbharat atal modi
अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी. सौ. Getty Images

उन्होंने कहा, 'गोवा में (भाजपा की) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अटल जी मन बना कर गए थे कि मोदीजी इस्तीफा नहीं देंगे तो उनको वो बर्खास्त करेंगे.'

सिन्हा ने बताया, 'पार्टी में इस पर मंत्रणा हुई. और जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक आडवाणी जी ने इसका विरोध किया था और अटलजी को यहां तक बात कही कि यदि मोदीजी को आप बर्खास्त करेंगे तो मैं (आडवाणी) भी सरकार में पद (गृह मंत्री) से त्याग पत्र दे दूंगा.

etvbharat modi advani
नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी. सौ. Getty Images

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए वह बात वहीं रुक गई और मोदीजी अपने पद पर बने रहे.'

मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा कि भाजपा अब अटल-आडवाणी के जमाने की भाजपा नहीं रह गई है. अटलजी के जमाने में विचारधारा का टकराव नहीं था. वह उदारवादी दौर था, जो आज की भाजपा में समाप्त हो चुका है. आज देश में असहिष्णुता का वातावरण होता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने पाकिस्तान को मुद्दा बनाया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें-BJP विचारधारा वाली पार्टी, कभी व्यक्ति केन्द्रित पार्टी नहीं हो सकती है: गडकरी

सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा, नरेन्द्र मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के दो मुद्दे - धारा 370 एवं धारा 35 ए - को उठा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो मुद्दों से देश को बांटने का काम हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.