लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को विधान परिषद के चार उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और लक्ष्मण आचार्य को एक बार फिर विधान परिषद भेजने के लिए भाजपा ने नाम घोषित किए हैं.
यह भी पढ़ें-यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी : मायावती
वहीं पीएम मोदी के करीबी कहे जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा को भी बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा कल गुरुवार को ही यूपी बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.