अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को घोषणा की कि अनलॉक -2 के तहत दुकानों को रात आठ बजे तक और होटल व रेस्तरां को रात नौ बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है. यह निर्णय एक जुलाई से प्रभावी होगा.
राष्ट्र अनलॉक के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. गुजरात सरकार ने भी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अनलॉक -2 की अपनी योजना तैयार कर ली है. राज्य में व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए अधिक छूट दी गई है.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि 'गुजरात सरकार ने शाम सात बजे के बजाय रात आठ बजे तक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है. होटल और रेस्तरां को शाम नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. दोनों निर्णय एक जुलाई से प्रभावी होंगे.'
पढ़ें :- केंद्र ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की
मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य में कर्फ्यू जारी रहेगा. यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा.