ETV Bharat / bharat

गडकरी का बड़ा बयान : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होगा शिवसेना-भाजपा गठबंधन - gadkari on sena bjp alliance

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में आयोजित ‘विदर्भ विजय संकल्प’ में शिरकत लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गडकरी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन का भरोसा जताया है. जानें, संबोधन के दौरान गडकरी ने और क्या कुछ कहा...

गडकरी ने जताई शिवसेना-भाजपा गठबंधन की उम्मीद
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:54 AM IST

नई दिल्ली: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है. गडकरी ने भरोसा जताया है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा.

गौरतलब है कि आपसी सहमति से सीट बंटवारे के फार्मूले को लेकर अब भी दोनों दलों में पेंच फंसा है.

बता दें कि गडकरी नागपुर में आयोजित ‘विदर्भ विजय संकल्प’ सम्मेलन में पहुंचे थे.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह बोले, कार्यकर्ताओं को पार्टी और इसकी विचारधारा के साथ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए. उन्हें पार्टी की ओर से तय प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना चाहिए. मैं मानता हूं कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा.

पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ 'धारणा की लड़ाई' हार रहा है विपक्ष : अधीर रंजन चौधरी

गडकरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विदर्भ की सभी सीटों को जीतने का काम करना चाहिए. साथ ही देवेंद्र फडणवीस सरकार को पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान जनसंघ सदस्यों की कुर्बानी की याद दिलाई.

गडकरी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने अपनी यात्रा केवल सत्ता पर काबिज होने के लिए शुरू नहीं की.. हम सरकार और समाज को बदलना चाहते हैं और लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं.'

नई दिल्ली: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है. गडकरी ने भरोसा जताया है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा.

गौरतलब है कि आपसी सहमति से सीट बंटवारे के फार्मूले को लेकर अब भी दोनों दलों में पेंच फंसा है.

बता दें कि गडकरी नागपुर में आयोजित ‘विदर्भ विजय संकल्प’ सम्मेलन में पहुंचे थे.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह बोले, कार्यकर्ताओं को पार्टी और इसकी विचारधारा के साथ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए. उन्हें पार्टी की ओर से तय प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना चाहिए. मैं मानता हूं कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा.

पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ 'धारणा की लड़ाई' हार रहा है विपक्ष : अधीर रंजन चौधरी

गडकरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विदर्भ की सभी सीटों को जीतने का काम करना चाहिए. साथ ही देवेंद्र फडणवीस सरकार को पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान जनसंघ सदस्यों की कुर्बानी की याद दिलाई.

गडकरी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने अपनी यात्रा केवल सत्ता पर काबिज होने के लिए शुरू नहीं की.. हम सरकार और समाज को बदलना चाहते हैं और लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.NAGPUR BES21
MH- GADKARI-ALLIANCE
Sena-BJP alliance will happen: Gadkari
         Nagpur, Sep 18 (PTI)Union minister Nitin Gadkari on
Wednesday expressed confidence that the BJP and Shiv Sena will
seal an alliance for the coming Maharashtra assembly
elections.
         A mutually agreeable seat-sharing formula for upcoming
polls is still eluding the ruling BJP and Shiv Sena.
         Addressing BJP workers at `Vidarbha Vijay Sankalp'
meet here, Gadkari said, "Workers should resolve to stand
behind the party and its ideology. They should stand behind
the candidates selected by the party.
         "I feel BJP and Shiv Sena alliance will take place,"
he added.
         BJP workers should work to win all the seats in
Vidarbha and bring the Devendra Fadnavis-led government back
to power with more seats than the last time, Gadkari said.
         He reminded the gathering of sacrifices made by Jan
Sangh members during the Emergency.
         "Our party did not begin its journey with the sole
purpose of coming to power....We want to change government,
society and to keep democracy alive," he said. PTI CLS
KRK
KRK
09182116
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.