ETV Bharat / bharat

फडणवीस ने 'अघाड़ी सरकार' को बताया 'तिपहिया', उद्धव बोले- पर चल तो सही रही है - सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को कोई तिपहिया ही कहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक बात सही है कि यह चल बहुत अच्छी रही है. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर तंज कसा. पढ़ें विस्तार से खबरें.

etvbharat
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनका त्रिदलीय सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य की सरकार सही से चला रहा है. ठाकरे का बयान पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को 'तिपहिया सरकार' कहा था.

भाजपा नेता ने शिवसेना की उसके वैचारिक विरोधी रहे कांग्रेस तथा राकांपा के साथ सरकार की तुलना हाल ही में तिपहिया ऑटो रिक्शा से की थी और इसकी स्थिरता को लेकर संशय जताया था.

ठाकरे ने कहा कि हमारी आलोचना हुई कि हमारी सरकार तिपहिया वाहन की तरह है. कोई बात नहीं. हमारी सरकार तिपहिया वाहन है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सही से चल रही है.

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय उसका संतुलन महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे दोपहिया वाहन हो या तिपहिया हो. धचके तो चार पहिया वाहन में भी लगते हैं.

मुख्यमंत्री दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एनसीपीए में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शिवसेना उद्धव को सम्मानित करने के लिए 23 जनवरी को कर रही है कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रखने के बजाय जीवन भर का मिशन बनाया जाना चाहिए.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनका त्रिदलीय सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य की सरकार सही से चला रहा है. ठाकरे का बयान पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को 'तिपहिया सरकार' कहा था.

भाजपा नेता ने शिवसेना की उसके वैचारिक विरोधी रहे कांग्रेस तथा राकांपा के साथ सरकार की तुलना हाल ही में तिपहिया ऑटो रिक्शा से की थी और इसकी स्थिरता को लेकर संशय जताया था.

ठाकरे ने कहा कि हमारी आलोचना हुई कि हमारी सरकार तिपहिया वाहन की तरह है. कोई बात नहीं. हमारी सरकार तिपहिया वाहन है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सही से चल रही है.

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय उसका संतुलन महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे दोपहिया वाहन हो या तिपहिया हो. धचके तो चार पहिया वाहन में भी लगते हैं.

मुख्यमंत्री दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एनसीपीए में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शिवसेना उद्धव को सम्मानित करने के लिए 23 जनवरी को कर रही है कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रखने के बजाय जीवन भर का मिशन बनाया जाना चाहिए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM14
MH-UDDHAV
'Three-wheeler' government is functioning properly: Uddhav
         Mumbai, Jan 13 (PTI) Maharashtra Chief Minister Uddhav
Thackeray on Monday said his three-party ruling coalition is
functioning properly after taking charge more than a month
ago.
         His statement came in the wake of his predecessor
Devendra Fadnaviss description of the ruling Maha Vikas
Agadhi (MVA), which took charge on November 28, as a three-
wheeled vehicle government.
         The BJP leader had recently compared the Thackeray
government, consisting of the Shiv Sena and its ideological
opponents Congress and the NCP, with a three-wheeler, auto-
rickshaw, and raised doubts over its stability.
         We were criticised that our government is like a
three-wheeler. Its OK that our government is a three-wheeler,
but what is more important is that it is functioning
properly, Thackeray said.
         He said the balance of a vehicle is more important
factor when riding, whether its a two or three-wheeler as
bumps are experienced even in four-wheelers.
         Thackeray was speaking in the inaugural function of
the 31st Road Safety Week at NCPA, Nariman Point in South
Mumbai.
         Highlighting the importance of road safety, the chief
minister said it should be a lifelong mission instead of
restricting it only for a week.
         He said it is not possible to bring down the number of
road accidents to zero, but "we should strive to reduce their
number to least possible," and added and his government will
take every possible step to achieve this goal.
         Thackeray expressed concern over the rising number of
road accidents in the country and rued that "we should have
regressed on this front".
         In 2005, China and India had witnessed 94,000 and
98,000 accidents, respectively. Now, the number of accidents
in China has reduced to 45,000, while those in India have
zoomed to 1.5 lakh, the chief minister said.
         Anil Parab, Transport Minister of Maharashtra, said
12,556 people died in road accidents in the state in the last
one year and the number is too huge.
         Hence, efforts should be made to reduce the number of
accidents by 10 per cent, "but we should work to achieve the
target of zero accidents", Parab said.
         Satej Patil, Minister of State for Transport and Home,
suggested that civic bodies in the state should provide funds
for installing traffic signals in cities.
         He requested the chief minister to elicit views of
transport department while finalising the Development Control
rules for urban areas.
         The District Road Safety Committees of Thane, Washim
and Raigad were felicitated during the function for more than
20 per cent reduction in the number of accidents in their
jurisdiction.
         On the occasion, the chief minister felicitated a
group of drivers of Maharashtra State Road Transport Corp
(MSRTC) and BEST Undertaking (Mumbai's civic transport body)
for accident-less service of more than 25 years. PTI KK
RSY
RSY
01131905
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.