मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं की सुरक्षा कम कर दी है. भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार सहित कुछ भाजपा नेताओं की सुरक्षा भी घटाई है. अब उनकी सुरक्षा में पहले से कम सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस से बुलेट प्रूफ कार भी वापस ले ली गई है. महाराष्ट्र सरकार के फैसले की भाजपा ने कड़ी निंदा की है.
सरकार की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि फडणवीस की बुलेट प्रूफ कार को भी हटाया जाएगा. सरकार ने भाजपा विधायक प्रसाद लाड के साथ-साथ भाजपा नेता आशीष शेलार और कुछ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की सुरक्षा भी हटा ली है. हालांकि प्रवीण दरेकर के बारे में स्थिति साफ नहीं कि उनकी सुरक्षा में क्या कमी आएगी.
राज ठाकरे के पास वर्तमान में जेड श्रेणी की सुरक्षा है, अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
-
Security cover of Devendra Fadnavis, Leader of Opposition in state Assembly, MNS Chief Raj Thackeray and others have been reduced by Maharashtra Government.
— ANI (@ANI) January 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
While security cover of some BJP leaders including state chief Chandrakant Patil, Sudhir Mungantiwar have been removed.
">Security cover of Devendra Fadnavis, Leader of Opposition in state Assembly, MNS Chief Raj Thackeray and others have been reduced by Maharashtra Government.
— ANI (@ANI) January 10, 2021
While security cover of some BJP leaders including state chief Chandrakant Patil, Sudhir Mungantiwar have been removed.Security cover of Devendra Fadnavis, Leader of Opposition in state Assembly, MNS Chief Raj Thackeray and others have been reduced by Maharashtra Government.
— ANI (@ANI) January 10, 2021
While security cover of some BJP leaders including state chief Chandrakant Patil, Sudhir Mungantiwar have been removed.
भाजपा ने जताई नाराजगी
कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने कहा था कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की जान को खतरा है. ऐसे में सरकार के इस कदम से भाजपा में नाराजगी है. फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना मीडिया से कहा, 'मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी. लेकिन इसे देते समय राजनीति की जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'मैंने बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष होते हुए भी सुरक्षा नहीं मांगी थी, मुझे मुख्यमंत्री बनने पर ही सुरक्षा मिली थी.'
पढ़ें- एक मुट्ठी चावल के साथ नड्डा ने की बंगाल के किसानों से संपर्क साधने की कोशिश
हालांकि उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार के फैसले से कोई शिकायत नहीं है. वहीं, दरेकर ने ठाकरे सरकार पर हमला किया है. दरेकर ने कहा कि 'हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन ठाकरे सरकार को राज्य में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.'