नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. जगह-जगह मास्क न पहनने पर चालान किए जा रहे हैं. बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. दक्षिण दिल्ली में एक कार सवार मास्क पहनने से इनकार करता रहा. काफी बहस के बाद सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने उसका दो हजार रुपये का चालान काटा.
मास्क के बारे में पूछने पर दिखाई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट
साउथ दिल्ली के शेख सराय में लग्जरी गाड़ी में एक व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए था. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने जब मास्क ना पहनने का कारण पूछा, तो उसने कहा कि कोराना रिपोर्ट नेगेटिव है. इस वजह से वह मास्क नहीं पहनेगा. उसका भले ही चालान काट दिया जाए. काफी बहस के बाद लग्जरी गाड़ी में सवार व्यक्ति का 2,000 रुपये का चालान काटा गया.
लोग नहीं करते नियम का पालन
ईटीवी भारत से बातचीत में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट योगेश कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए काम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे.