श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड हमला करने वाले दो आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को यह ग्रेनेड हमला हुआ था. इस हमले में सात नागरिक घायल हुए थे.
जानकारी के अनुसार हमले के तुरंत बाद ही आरोपियों की पहचान कर ली गई थी और उनकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने तलाश को तेज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :- एलएसी पर तनाव : जहां थी चीन की नजर, भारत ने उस पर कब्जा जमाया
एक बयान में पुलिस ने कहा कि जिले के आजाद गुंज क्षेत्र में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका था. हालांकि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क के किनारे विस्फोट हो गया, जिसमें सात लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.