मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के एनएच 28 सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है.
चल रहा घायलों का इलाज
जानकारी के अनुसार 12 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.
आंध्र प्रदेश : दो सड़क हादसों में 10 की मौत, छह घायल
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
कांटी थाना के दरोगा सचिदानंद सिंह ने बताया कि सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के रहने वाले थे. मौके पर कांटी थाना पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है.