वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही पल में एक मंच पर हजारों को भीड़ को संबोधित करते नजर आने वाले हैं. टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी रैली के लिए राष्ट्रपति ट्रंप रवाना हो चुके हैं.
टेक्सास के एनआरजी (NRG) स्टेडियम में दोनों दिग्गज नेताओं को एक साथ देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है. अब से कुछ ही देर में इस तरह का पहला नजारा देखने को मिलने वाला है.
कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'अपने दोस्त के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा. टेक्सास में एक बेहतरीन दिन होगा.'
इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय के लोगों के साथ समय बिताने के लिए इच्छुक हूं. पीएम मोदी ने भी ट्रंप के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.40 बजे ह्यूस्टन के लिए एक विशेष विमान से रवाना हुए.
बता दें, पीएम मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं. रविवार यानि आज वे टेक्सास के एनआरजी (NRG) स्टेडियम में हाउडी मोदी रैली में 50,000 से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Howdy Modi में PM मोदी का संबोधन
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. फिलहाल पीएम मोदी 27 सितंबर तक अमेरिका में ही रहेंगे और कई अहम मसलों पर रणनीतिक साझेदारी की उम्मीद जताई जा रही है.