श्रीनगरः जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 में केंद्र द्वारा बदलाव किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जम्मू शहर में सेना की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद देश में, खासतौर पर जम्मू कश्मीर में सभी सुरक्षा बल इकाइयां हाई अलर्ट पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष परामर्श जारी कर सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक एहतियात बरतने तथा अपने परिसरों एवं गतिविधियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए सैन्यकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए जम्मू में सेना के टाइगर डिवीजन की छह टुकड़ीयों की तैनाती की गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'देश भर में सभी सुरक्षा बलों को, खासतौर पर जम्मू कश्मीर स्थित उनकी इकाइयों को हाई अलर्ट पर बने रहने का एक परामर्श जारी किया गया है.'
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के कदम और आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोहों के मद्देनजर गृह मंत्रालय का यह ताजा निर्देश आया है.
उन्होंने बताया कि समूचे जम्मू क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. कहीं से भी किसी भी प्रकार की घटना की खबर नहीं मिली है.
पढ़ें-JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
पुलिस की मदद के लिए समूचे जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है. उपायुक्तों द्वारा जारी निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की गई है. सभी शैक्षाणिक संस्थानों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे.
शहर में सड़कें सुनसान हैं और दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं. मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
जरूरतमंद लोगों को समुचित जांच और जामातलाशी के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थी.