हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गत 11 नवम्बर को दो ट्रेनों में टक्कर हो गई थी. इस घटना में एक लोको पायलट बुरी तरह घायल हो गया था. बीती रात एक निजी अस्पताल में लोको पायलेट की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
रेलवे और अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) के लोको पायलट चंद्रशेखखर की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें - देखें, काचीगुडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर की CCTV फुटेज
दोनों ट्रेनों की टक्कर के चलते लोको पायलट ट्रेन की केबिन में फंस गया था, जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाये गये आठ घंटे के अभियान के बाद निकाला गया था.
बता दें कि 11 नवम्बर को यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर एमएमटीएस लोकल और कुरनूल-सिकंदराबाद हुंदरी एक्सप्रेस की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी, जिसमें लगभग 16 व्यक्ति घायल हो गये थे.