बेंगलुरु : कर्नाटक के उडुपी में करकला में एक पर्यटक बस चट्टान से टकरा गई. घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं.
इस बस में मैसूर की एक निजी कंपनी कर्मचारी सवार थे और टूर पर जा रहे थे.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-udp-02-bus-exident-death-7202200-imagejpg_15022020202532_1502f_1581778532_751.jpg)
दरअसल बस अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में एक चट्टानी में जा टकराई . टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के पर खच्चे उड़ गए.
बस में कुल 35 यात्री सवार थे, यह घटना उडुपी-चिक्कमगलूर घाटी सड़क पर हुई.
पढ़ें- दिल्ली की झुग्गियों में भीषण आग, किसी के हताहत की खबर नहीं
पुलिस इसे ड्राइवर की गलती के कारण हुई घटना मान रही है. आगे की प्राथमिक जांच पुलिस कर रही है.