हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. LIVE : राहुल के बयान से सिब्बल नाराज, आजाद बोले- इस्तीफा दे दूंगा...
कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी के दो खेमे में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है. बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही है.
2. लद्दाख में चीन के साथ वार्ता विफल होने पर सैन्य विकल्प मौजूद : जनरल रावत
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.
3. सुशांत केस : रिया को समन भेज सकती है सीबीआई, सिद्धार्थ से पूछताछ जारी
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हैं.,जहां उनसे सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो सीबीआई रिया को समन भेज सकती है.
4. जानिए ब्लूम्सबरी ने दिल्ली हिंसा पर लिखी किताब को वापस क्यों लिया ?
ब्लूम्सबरी इंडिया ने 'डेल्ही रायट्स 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की एक पुस्तक को प्रकाशित करने से मना कर दिया. इसके बाद प्रकाशन और लेखकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ब्लूम्सबरी ने कहा कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. इसके जवाब में लेखकों ने कहा कि अब आजादी के समर्थक कहां गुम हो गए हैं.
5. जीएसटी की वजह से कर दरें घटीं, करदाताओं की संख्या दोगुनी हुई : वित्त मंत्रालय
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कई ट्वीट कर जीएसटी की उपलब्धियां गिनाईं. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी की वजह से कर दरें घटी हैं. साथ की इसकी वजह से करदाताओं का आधार दोगुना होकर 1.24 करोड़ पर पहुंच गया है. बता दें कि देश में जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था. तब दिवंगत अरुण जेटली देश के वित्त मंत्री थे.
6. अपनों के विरोध पर सोनिया ने अध्यक्ष पद छोड़ने की जताई इच्छा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन पर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं. वहीं सोनिया गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने की इच्छा जताई है.
7. गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर
गुजरात के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और 100 से अधिक बांधों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार में शनिवार से किसी नये इलाके में बाढ़ का प्रकोप सामने नहीं आया, लेकिन राज्य में इस आपदा से हालात गंभीर हैं.
8. LIVE : पिछले 24 घंटों में 61,408 नए मामले, 836 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,408 मामले और 836 मौतों के मामले सामने आए. 24 घंटों में 57,468 लोग इस संक्रमण से उबरे. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,06,349 हो चुके हैं, जिनमें 23,38,036 ठीक हुए मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं.
9. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह अब भी गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है. उनका श्वसन संक्रमण का इलाज किया जा रहा है.
10. एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्थिति पहले से बेहतर
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, सिंगर की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है और उनकी हालत पहले से बेहतर व स्थिर है. इस बात की जानकारी उनके बेटे एसपी चरण ने दी.