हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने 'पबजी' समेत 118 मोबाइल एप बैन
भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज 118 एप पर बैन लगा दिया है. इसमें पबजी भी शामिल है.
2. चीन द्विपक्षीय समझौते का कर रहा उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि चीन 29-30 अगस्त की देर रात पैंगॉग झील के दक्षिण तटीय क्षेत्र में अपने दांव-पेंच से सैन्य यथास्थिति को बदलने के प्रयास में लगा था. श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय पक्ष ने उसके इन भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब दिया और एलएसी से लगे इलाके में हमारे हितों की रक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को बचाए रखने के लिए उचित रक्षात्मक उपाय किए.
3. सावधान चीन! बमवर्षक और विध्वंसक जहाजों की है पैनी नजर
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध जारी है. एलएसी पर भारत ने कई मिसाइलें तैनात की हैं. चीन ने भी बड़े पैमाने पर अपनी सेना और फाइटर जेट भारत से सटी सीमा पर तैनात किए हैं. ऐसे में अमेरिका द्वारा डिएगो गार्सिया, जो भारत के दक्षिणी तट से अधिक दूर नहीं है, वहां पर की गई यह तैनाती चीन की नींद उड़ाने वाली है.
4. चीनी एप्स पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक, यहां देखें बैन 118 एप की सूची
भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज 118 एप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें पबजी भी शामिल है. यहां देखें एप की पूरी सूची, जिनपर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.
5. भारत-चीन तनाव के बीच एलएसी पर कैमरा 'वॉर'
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार महीनों से तनावपूर्ण स्थिति है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. उनके अस्त्र-शस्त्र भी तैनात हैं. एक-दूसरे पर नजर बनाए रखने के लिए कैमरे भी तैनात कर दिए गए हैं. यह सभी कैमरे काफी शक्तिशाली हैं. छह किलोमीटर रेंज तक की तस्वीरें कैद करने में सक्षम हैं.
6. जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा पार कोराबार करने वाले व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है. सूत्रों से यह जानकारी पता चली है.
7. भारत-चीन सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद : पोम्पिओ
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार महीनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जिसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि इस घटना के बाद पूरी दुनिया चीन के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गई है. वहीं अमेरिका भी कई माध्यमों का सहारा लेकर चीन पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है. जिससे दोनो देशों के बीच के रिश्ते अब पहले जैसे प्रतीत नहीं हो रहे हैं.
8. मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रम अब नहीं छपवाएंगे कैलैंडर, डायरी
देश में पेपरलेस काम करने के लिए सरकार ने मंत्रालय, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको कैलैंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड को डिजिटिल और ऑनलाइन करने का फैसला किया है. यह निर्णय ऑफिसों में पेपर का इस्तमाल कम करने के लिए लिया गया है.
9. इग्नू ने शुरू किया पशु कल्याण में पीजी डिप्लोमा
विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संगठनों और पशु चिकित्सा कॉलेजों में संकाय सदस्य, शोधकर्ता, तकनीकी कर्मचारी और पीजी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. राज्य और केंद्र सरकार के विभागों और पशु चिकित्सक भी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
10 .बिना शर्त मांझी ने की एनडीए में की शामिल होने की घोषणा
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने जदयू के साथ बिना शर्त के गठबंधन किया है.